सारण: देश भर में आज राष्ट्रीय पुलिस स्मरण दिवस मनाया जा रहा है. जहां देश की सेवा करने के दौरान शहीद हुए 10 CRPF जवानों की शहादत को आज के दिन याद किया जाता है. ऐसे में छपरा में राष्ट्रीय पुलिस स्मरण दिवस पर शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर सारण डीआईजी ने शहीदों को याद किया और कहा कि अपने जवानों की शहादत कभी नहीं भूलेंगे.
इसे भी पढ़े- Watch Video: मुंगेर में शहीद सिपाही अमिता बच्चन को राजकीय सम्मान के साथ विदाई, सुल्तानगंज में अंतिम संस्कार
शहीदों के प्रति हमेशा आभारी रहेगा पुलिस विभाग: इस दौरान सारण डीआईजी, छपरा एसपी समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे. जहां सारण डीआईजी द्वारा शहीद के परिजनों को स्मृति चिन्ह और शॉल देकर सम्मानित किया गया. वहीं, अपने संबंधन में कहा कि हमारे जितने भी पुलिसकर्मी शहीद हुए है, उनके बलिदानों को पुलिस विभाग कभी नहीं भूल पाएगी. इन शहीदों से हमे ये सिख मिलती है कि हमे भी ऐसे ही सच के मार्ग पर चले. इन शहीदों के प्रति पुलिस विभाग हमेशा आभारी रहेगा. वहीं, छपरा एसपी गौरव मंगला ने शहीदों को नमन करते हुए उनका आभार प्रकट किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि इस आयोजन के संचालन का भार डीएसपी डॉ राकेश कुमार ने संभाला जो कि काफी सफल रहा.
छपरा में में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि चीनी सैनिकों से लड़ते हुए 10 CRPF हुए थे शहीद: इधर, शहीदों को याद करते हुए सभी ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर अपनी तरफ से श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर स्मृति परेड का भी आयोजन किया गया, जिसकी अगुआई सार्जेंट शुभम कुमार एवं सार्जेंट अविनाश कुमार द्वारा सफलतापूर्वक किया गया. बताते चले कि 21 अक्टूबर, 1959 को 10 पुलिस कर्मियों ने लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में भारी हथियारों से लैस चीनी सैनिकों से लड़ते हुए अपनी जान कुर्बान कर दी थी. उसके बाद 1961 में पुलिस महानिरीक्षकों के सम्मेलन में यह निर्णय लिया गया कि प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मरण दिवस पूरे देश में मनाया जाएगा. तभी से यह परंपरा चली आ रही है.
छपरा में में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि ये रहे मौजूद: वहीं आज के इस आयोजन में पुलिस लाइन डीएसपी मनोज कुमार सिंह सार्जेंट दीपक कुमार,सार्जेंट राहुल उपाध्याय,सार्जेंट सृष्टि सुमन,सार्जेंट पूजा कुमारी,सार्जेंट रौशनी कुमारी सार्जेंट नितेश राज सार्जेंट ऋषि कुमार सार्जेंट जुगनू कुमारी और शोशल मीडिया सेल प्रभारी पार्वती कुमारी एवम पुलिस मेंस एसोशिएसन के अध्यक्ष श्याम बिहारी यादव सहित सैकड़ों पुलिसकर्मियो ने इस मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
छपरा में में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि "चीनी सैनिकों से लड़ते हुए शहीद हुए CRPF जवानों का यह बलिदान पुलिस विभाग कभी नहीं भूलेगा, हम हमेशा उनके अभारी रहेंगे."- विकास कुमार, सारण डीआईजी