बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: सैंड आर्ट्स के जरिए महान फुटबॉलर माराडोना को दी श्रद्धांजलि - डिएगो माराडोना का निधन

सारण जिले के सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना के निधन पर सैंड आर्ट्स बनाकर श्रद्धांजलि दी.

फुटबॉल खिलाड़ी माराडोना को श्रद्धांजलि
फुटबॉल खिलाड़ी माराडोना को श्रद्धांजलि

By

Published : Nov 26, 2020, 10:00 PM IST

सारण: अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना के निधन पर पूरे देश ने शोक जताया है. वहीं, जिले के सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी माराडोना के निधन पर सैंड आर्ट्स बनाकर श्रद्धांजलि दी.

फुटबॉल खिलाड़ी माराडोना को श्रद्धांजलि

डिएगो माराडोना को श्रद्धांजलि
अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना का बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. माराडोना के खेल को विश्वभर में खूब पसंद किया गया. वे विश्वस्तरीय लोकप्रिय खिलाड़ी थे. अपने पूरे करियर के दौरान उन्होंने फुटबॉल के मैदान पर कई बेहतरीन पल दिए. उनके असामयिक निधन ने हम सभी को दुखी किया है. उनकी आत्मा की शांति के लिए अशोक कुमार ने सीढ़ी घाट स्थित सैंड आर्ट्स बनाकर शोक जताया.

फुटबॉल खिलाड़ी माराडोना को श्रद्धांजलि

सैंड आर्ट्स के लिए मशहूर हैं अशोक कुमार
सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार अपनी सैंड आर्ट्स के जरिए लोगों के दिलों पर राज करते हैं. बता दें कि शहर के सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने पिछले दिनों लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा पर सीढ़ी घाट स्थित भगवान गणेश और सूर्य भगवान की कलाकृति बनाई थी. जिसे शहर वासियों को बहुत ही ज्यादा सराहनीय बताया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details