छपरा:रविवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और बड़े कवि अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि मनाई जा रही है. भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा की अध्यक्षता में एसडीएस स्कूल के प्रांगण में पूर्व पीएम की पुण्यतिथि मनाई गई. इस दौरान उनके चित्र पर पुष्पांजलि और श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया.
क्या कहते हैं जिला अध्यक्ष
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ता और अधिकारी को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने राजनीति के क्षेत्र में नैतिक मूल्य आधारित जिसमें राष्ट्रहित सर्वोपरि की लकीर खींच दी है, वह अपने आप में अमिट है. इनका जीवन सदैव कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करता है.