बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन - अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि

छपरा में रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान उनकी रचित कविताओं का काव्य पाठ भी किया गया.

chapra
श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन

By

Published : Aug 16, 2020, 3:39 PM IST

छपरा:रविवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और बड़े कवि अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि मनाई जा रही है. भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा की अध्यक्षता में एसडीएस स्कूल के प्रांगण में पूर्व पीएम की पुण्यतिथि मनाई गई. इस दौरान उनके चित्र पर पुष्पांजलि और श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया.

क्या कहते हैं जिला अध्यक्ष
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ता और अधिकारी को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने राजनीति के क्षेत्र में नैतिक मूल्य आधारित जिसमें राष्ट्रहित सर्वोपरि की लकीर खींच दी है, वह अपने आप में अमिट है. इनका जीवन सदैव कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करता है.

मौके पर मौजूद लोग

कविताओं का काव्य पाठ
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने अटल बिहारी वाजपेयी की ओर से रचित कविताओं का काव्य पाठ भी किया. साथ ही उनकी रचित कविताओं पर प्रकाश भी डाला.

कई अधिकारी रहे मौजूद
इस पुण्यतिथि के कार्यक्रम में अपने विचार और श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, एसडीएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह, जिला के महामंत्री शांतनु कुमार, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, बलवंत सिंह, सुपन राय, अनिल कुमार सिंह, शिक्षा प्रकोष्ठ जिला संयोजक और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details