सारण:छपरा में कचहरी स्टेशन (Kachari Station) के प्रांगण में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी देश के वीर जवानों की श्रद्धांजलि में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. जिसमें दीप जलाकर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई. इस कार्यक्रम का आयोजन कई संस्थाएं मिलकर कई वर्षों से कर रही हैं.
यह भी पढ़ें -छपरा में पुलिस संस्मरण दिवस पर शहीदों को नमन, शहीद स्मारक का हुआ अनावरण
बात दें कि यह विशेष कार्यक्रम दीपावली के पूर्व संध्या पर छोटी दिवाली के दिन छपरा कचहरी स्टेशन के बाहरी प्रांगण में दुर्गा माता मंदिर के बाहर आयोजित किया जाता है. इसमें कई पूर्व सैनिक भी विशेष रूप से भाग लेते हैं. इस दौरान पूर्व सैनिकों सम्मानित भी किया जाता है. वहीं, इस बार एक पूर्व सैनिक सत्यदेव सिंह को सम्मानित किया गया.
इस दौरान कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों ने दीये जलाकर शहीद जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इस कार्यक्रम मेंरेलवे के स्टाफ, आरपीएफ और जीआरपी के जवान सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल हुए.
यह भी पढ़ें -नीतीश कैबिनेट की बैठक में 24 एजेंडों पर मुहर, सरकारी कर्मचारियों को मिला दिवाली गिफ्ट