बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारणः पुलिस संस्मरण दिवस पर शहीदों की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन - एसपी हरकिशोर राय

डीआईजी और एसपी ने पुलिस स्मारक दिवस के मौके पर शहीद हुए सारण के पुलिस अपर निरीक्षक मिथिलेश कुमार साह और सिपाही मोहम्मद फ़ारूक़ आलम की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उनको याद किया..

पुलिस स्मारक दिवस

By

Published : Oct 21, 2019, 3:10 PM IST

सारणः देश के विभिन्न राज्यों में प्रत्येक वर्ष ड्यूटी के दौरान शहीद होने वाले पुलिसकर्मी और अर्द्धसैनिक बलों की याद में आज का दिन पुलिस स्मारक दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस अवसर पर सारण क्षेत्र के डीआईजी विजय कुमार वर्मा और एसपी हरकिशोर राय की ओर से शहीदों की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. आयोजन में वीर जवानों के प्रति मौन धारण कर और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई.

शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
इस मौके पर सारण के डीआईजी और एसपी ने छपरा पुलिस लाइन परिसर में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही शहीदों की याद में निकाले गए परेड में भी शामिल हुए. आयोजन में सारण के शहीद पुलिस अपर निरीक्षक मिथिलेश कुमार साह और सिपाही मोहम्मद फ़ारूक़ आलम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको याद किया गया.

पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते डीआईजी विजय कुमार वर्मा

इन्होंने दी कुर्बानी
गौरतलब हो कि इस वर्ष सबसे ज्यादा देश की सेवा में लगे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 67 जवान शहीद हुए हैं. जिसमें सीआरपीएफ के काफिले पर किए गए आत्मघाती हमले में 45 सुरक्षा कर्मियों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. वहीं, सबसे कम सिक्किम, त्रिपुरा और उत्तराखंड के एक-एक राज्य पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं. अर्धसैनिक बलों की बात करें तो बीएसएफ के 41, सीआईएसएफ के 06, सीआरपीएफ के 67, आईटीबीपी के 23, एसएसबी के 05, एनडीआरएफ के 04 और आरपीएफ के 11 जवानों ने अपनी कुर्बानी दी हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर सारण के पुलिस उपमहानिरीक्षक विजय कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय, डीएसपी मुख्यालय रहमत अली, डीएसपी सदर अजय कुमार सिंह, डीएसपी यातायात इन्द्रजीत बैठा, अवर निरीक्षक सह नगर थानाध्यक्ष विमल कुमार सिंह सहित कई अन्य पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details