सारणःबिहार सरकार ने यह निर्देश दिया है कि किसी भी प्रकार के निर्माण के दौरान अब पेड़ों की कटाई नहीं होगी. वहीं, छपरा में बन रहे डबल डेकर पुल निर्माण कार्य के दौरान अब पेड़ों को काटा नहीं जायेगा, बल्कि इन पेड़ों को दूसरी जगह पर शिफ्ट किया जायेगा, क्योंकि किसी भी निर्माण कार्य के दौरान बड़ी संख्या में पेड़ों की कटाई होती है और इसका सीधा असर पर्यावरण पर पड़ता है.
सारणः निर्माण कार्य के दौरान नहीं होगी पेड़ों की कटाई, नहर किनारे होगा शिफ्ट
सुब्रत कुमार सेन ने बताया की छपरा में बन रहे डबल डेकर पुल निर्माण कार्य के दौरान पेड़ों को काटा नहीं जा रहा है, बल्कि उनकी टहनीयों को काटकर पेड़ों को सीधा किया जा रहा है.
निर्माण के दौरान नहीं होगी पेड़ों की कटाई
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर जल जीवन हरियाली कार्यक्रम योजना के तहत यह आदेश दिया गया है कि किसी भी प्रकार के निर्माण के दौरान अब पेड़ों की कटाई नहीं होगी. बल्कि उन्हें किसी दूसरे जगह शिफ्ट किया जायेगा. छपरा में आयोजित एक कार्यक्रम में जब एक छात्र ने छपरा में हो रहे डबल डेकर पुल निर्माण को लेकर सवाल किया तो छपरा के जिलाधिकारी ने बताया की मुख्यमंत्री के आदेश के बाद किसी भी प्रकार की पेड़ की कटाई नहीं की जायेगी. उन्हें दूसरे जगह जैसे राज मार्ग और नहरों के किनारे शिफ्ट किया जायेगा.
पेड़ों को शिफ्ट किया जाएगा नहरों के किनारे
सुब्रत कुमार सेन ने बताया की छपरा में बन रहे डबल डेकर पुल निर्माण कार्य के दौरान पेड़ों को काटा नही जा रहा है, बल्कि उनकी टहनीयों को काटकर पेड़ों को सीधा किया जा रहा है. फिर उन्हें नयी तकनीक से मशीनों के जरिये जड़ से उखाड़ कर दूसरे जगह पर लगाने की तैयारी की जा रही है. बहुत जल्द इस कार्य को पूरी कर लिया जायेगा. वहीं छपरा जे ज्योती सिनेमा रोड में जहां डबल डेकर पुल निर्माण कार्य काफी प्रगति पर है. इन जगहों पर पेड़ों को काटा नहीं गया है, बल्कि डालियों को काट छाट दिया गया है. जल्द ही इन पेड़ों को किसी दूसरी जगह पर फिर से लगा दिया जायेगा.