सारण: बिहार सरकार के द्वारा बड़े पैमाने पर अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. साथ ही कई अधिकारियों की पोस्टिंग हुई है. जिसमें सारण जिले के एडीएम डॉक्टर गगन का तबादला प्रबंध निदेशक बिहार राज भंडार निगम सहकारिता विभाग के पद पर कर दिया गया है. जबकि उनकी जगह मोहम्मद मुमताज आलम को अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी बनाया गया है. जिले के डीटीओ जनार्दन कुमार का भी तबादला भागलपुर कर दिया गया है.
Saran News: बड़े पैमाने ट्रांसफर-पोस्टिंग, रेल मंत्रालय ने 35 DRM को किया तबादला
बिहार सरकार ने बड़े पैमाने पर अधिकारियों का ट्रांसफर और पोस्टिंग किया है. इसी के साथ रेल मंत्रालय ने 35 रेल मंडलों के मंडल रेल प्रबंधक भी बदल दिए हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...
सारण जिले के निबंधक का तबादला:सारण डीटीओ के प्रभार में सिवान डीटीओ कार्य कर रहे हैं. जबकि एमवीआई संतोष कुमार सिंह का तबादला हाजीपुर कर दिया गया है. संजय कुमार अश्क एमबीआई सारण बनाए गए हैं. सारण जिले के निबंधक मनीष कुमार का भी तबादला कर दिया गया है. इसी क्रम में रेल मंत्रालय ने भी 35 मंडल रेल प्रबंधक का तबादला किया है. वाराणसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पांडे का भी तबादला कर दिया गया है.
अधिकारी कब करेंगे पदभार ग्रहण: विनीत कुमार श्रीवास्तव वाराणसी मंडल के नए मंडल रेल प्रबंधक बनाए गए हैं. सोनपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक नीलमणि के जगह विवेक भूषण सूद को सोनपुर रेल मंडल का नया मंडल रेल प्रबंधक बनाया गया है. संभवत यह अधिकारी सोमवार को अपना पदभार ग्रहण करेंगे. गौरतलब हो कि सारण जिला एकमात्र ऐसा जिला है. जिसमें रेलवे के दो मंडल के अंतर्गत आता है. पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल का कार्यक्षेत्र छपरा ग्रामीण स्टेशन तक है. जबकि जिले के गोल्डन गंज रेलवे स्टेशन से लेकर सोनपुर तक का क्षेत्र पूर्व मध्य रेलवे सोनपुर रेल मंडल के अंतर्गत आता है.