छपरा: कोविड-19 संक्रमण के लगभग 10 महीने के बाद आज छपरा स्टेशन से एक बार फिर ट्रेनों का परिचालनशुरू हुआ. आज पहली ट्रेन छपरा कचहरी गोमती नगर लखनऊ के लिए अपने निर्धारित समय से रवाना हुई. बता दें कि 22 मार्च 2020 के बाद कोविड-19 को लेकर सभी ट्रेनों के परिचालन को पूरी तरह से रेल प्रशासन ने बंद कर दिया था. सिर्फ मालगाड़ी का ही परिचालन हो रहा था. लेकिन कोविड-19 में आई कमी के बाद धीरे-धीरे सभी ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन बनाकर और उनके स्टॉपेज की संख्या कम करके चलाया जा रहा है.
लखनऊ के लिए ट्रेन रवाना
इसके साथ ही पैसेंजर श्रेणी के ट्रेनों का परिचालन अभी भी पूरी तरह से बंद है और आज लगभग 10 महीने के बाद छपरा कचहरी से पहली ट्रेन लखनऊ के लिए रवाना हुई है. यह ट्रेन भी पूरी तरह से स्पेशल ट्रेन है और इसमें बिना रिजर्वेशन के आप यात्रा नहीं कर सकते हैं. इसी के साथ इसमें कोविड-19 के सभी निर्देशों का पूरी तरह से पालन करना होगा. उसके बाद ही आपको रेल प्रशासन यात्रा की अनुमति देगा.
काफी संख्या में आरक्षण
आज 16 बोगी वाली ट्रेन में कुछ यात्री ही छपरा कचहरी से रवाना हुए और पूरी ट्रेन लगभग खाली थी. लेकिन पैसेंजर ने बताया कि इसमें भी आरएसी और वेटिंग चल रहा है और टिकट नहीं मिल रहे हैं. हालांकि छपरा कचहरी से कुछ यात्री ही ट्रेन में सवार हुए. लेकिन ट्रेन में तैनात चल टिकट निरीक्षक ने बताया कि मरहौरा मसरख थावे और अन्य स्टेशनों से इस ट्रेनों में लोगों ने काफी संख्या में आरक्षण कराया है. आगे जाकर ट्रेन पूरी तरह से भर जाएगी.