बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा स्टेशन से ट्रेनों का परिचालन शुरू, लखनऊ के लिए रवाना हुई पहली ट्रेन

कोरोना काल के बाद छपरा में ट्रेनों का परिचालन आज से शुरू हो गया. लगभग 10 महीने के बाद छपरा कचहरी से पहली ट्रेन लखनऊ के लिए रवाना हुई है.

train started from chapra station
train started from chapra station

By

Published : Jan 28, 2021, 2:43 PM IST

छपरा: कोविड-19 संक्रमण के लगभग 10 महीने के बाद आज छपरा स्टेशन से एक बार फिर ट्रेनों का परिचालनशुरू हुआ. आज पहली ट्रेन छपरा कचहरी गोमती नगर लखनऊ के लिए अपने निर्धारित समय से रवाना हुई. बता दें कि 22 मार्च 2020 के बाद कोविड-19 को लेकर सभी ट्रेनों के परिचालन को पूरी तरह से रेल प्रशासन ने बंद कर दिया था. सिर्फ मालगाड़ी का ही परिचालन हो रहा था. लेकिन कोविड-19 में आई कमी के बाद धीरे-धीरे सभी ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन बनाकर और उनके स्टॉपेज की संख्या कम करके चलाया जा रहा है.

लखनऊ के लिए ट्रेन रवाना
इसके साथ ही पैसेंजर श्रेणी के ट्रेनों का परिचालन अभी भी पूरी तरह से बंद है और आज लगभग 10 महीने के बाद छपरा कचहरी से पहली ट्रेन लखनऊ के लिए रवाना हुई है. यह ट्रेन भी पूरी तरह से स्पेशल ट्रेन है और इसमें बिना रिजर्वेशन के आप यात्रा नहीं कर सकते हैं. इसी के साथ इसमें कोविड-19 के सभी निर्देशों का पूरी तरह से पालन करना होगा. उसके बाद ही आपको रेल प्रशासन यात्रा की अनुमति देगा.

लखनऊ के लिए रवाना हुई पहली ट्रेन

काफी संख्या में आरक्षण
आज 16 बोगी वाली ट्रेन में कुछ यात्री ही छपरा कचहरी से रवाना हुए और पूरी ट्रेन लगभग खाली थी. लेकिन पैसेंजर ने बताया कि इसमें भी आरएसी और वेटिंग चल रहा है और टिकट नहीं मिल रहे हैं. हालांकि छपरा कचहरी से कुछ यात्री ही ट्रेन में सवार हुए. लेकिन ट्रेन में तैनात चल टिकट निरीक्षक ने बताया कि मरहौरा मसरख थावे और अन्य स्टेशनों से इस ट्रेनों में लोगों ने काफी संख्या में आरक्षण कराया है. आगे जाकर ट्रेन पूरी तरह से भर जाएगी.

मौके पर मौजूद कई सुरक्षा कर्मी

कई सुरक्षा कर्मी रहे मौजूद
इस ट्रेन को आज छपरा कचहरी स्टेशन पर शाम को ठीक 7:20 पर रवाना किया गया और बिना किसी तामझाम के इसको रवाना किया गया. वहीं प्लेटफार्म नंबर 3 पर इस ट्रेन के आगमन पर आरपीएफ के ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी शहजाद हुसैन और कांस्टेबल बिंदेश्वर साह गौड़ के साथ ही जीआरपी प्रभारी देवेंद्र कुमार के साथ कई अन्य सुरक्षा कर्मी मौजूद रहे. जीआरपी के द्वारा इस ट्रेन को धीरेन्द्र पांडेय के संग महिला सिपाही कंचन कुमारी और संध्या कुमारी द्वारा एस्कॉर्ट कर थावे तक ले जाएगा.

ये भी पढ़ें:वैशाली: लालू यादव के बेहतर स्वास्थ्य के कार्यकर्ताओं ने किया हवन-यज्ञ का आयोजन

क्या कहते हैं स्थानीय
वहीं स्थानीय नागरिकों और इस ट्रेन से यात्रा कर रहे लोगों ने कहा कि यह स्पेशल ट्रेन चल रही है. लेकिन पैसेंजर ट्रेन बंद है और जल्द से जल्द रेल मंत्रालय पैसेंजर ट्रेन चलाएं. ताकि स्थानीय लोगों को इससे काफी सहूलियत हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details