बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोहरे ने थामी ट्रेनों की रफ्तार, रेल मंत्रालय ने जारी किए कई दिशा निर्देश

कोहरे के मौसम में रेलवे विशेष रूप से 24 घंटे लगातार ट्रैक पेट्रोलिंग के जरिए रेलवे ट्रैक की निगरानी कर रहा है. वहीं, ट्रेन के लोको पायलट को इस मौसम में विशेष अधिकार दिये जाते हैं कि वे अपने विवेक पर ट्रेन चलायें.

saran
saran

By

Published : Jan 9, 2020, 5:59 PM IST

सारणः जिले में घने कोहरे के कारण ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी देरी से चल रही हैं. इसका खामियाजा रेल यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. रेल यात्री अपने जगह पर सही समय से नहीं पहुंच पा रहे हैं. वहीं, रेल मंत्रालय ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन के लिये कई प्रकार के उपाय कर रहा है, ताकि इस मौसम में ट्रेन सुरक्षित चल सके और यात्रियों को किसी भी प्रकार की दुर्घटनाओं से बचाया जा सके.

कोहरे के कारण ट्रेनों का परिचालन बाधित
कोहरे के मौसम में रेलवे विशेष रूप से 24 घंटे लगातार ट्रैक पेट्रोलिंग के जरिए रेलवे ट्रैक की निगरानी कर रहा है. वहीं, ट्रेन के लोको पायलट को इस मौसम में विशेष अधिकार दिये जाते हैं कि वे अपने विवेक पर ट्रेन चलायें.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ेःसौर ऊर्जा से सरकारी बिजली बिल पर लगा लगाम, CM नीतीश ने दिया था बिल में कमी लाने का निर्देश

ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन के लिए जारी दिशा निर्देश
वहीं, रेलवे प्रशासन की ओर से ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन के लिए लोको पायलटों को दिशा निर्देश दिया गया है, जिसमें ट्रेनों की गति सीमा 60 किमी से ज्यादा नहीं करने को कहा गया है. रेलवे की ओर से एक विशेष फॉग यंत्र भी लगाया गया है, जिससे आने वाले स्टेशन और रेलवे क्रासिंग पर सिग्नलों की जानकारी मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details