छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा बलिया रेल खंड पर गौतम स्थान स्टेशन के समीप शनिवार को सद्भावना एक्सप्रेसट्रेन भीषण दुर्घटनाका शिकार होने से बाल-बाल बच गई. रक्सौल से आनंद विहार टर्मिनल तक जाने वाली सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन से छपरा जंक्शन से रिविलगंज थाना क्षेत्र के रेलवे क्रॉसिंग के पास एक मवेशी टकरा गया. मवेशी का शव रेल इंजन में फंस गया. चालक के द्वारा इमरजेंसी ब्रेक लगाए जाने के बावजूद ट्रेन घसीटते हुए करीब 2 किलोमीटर दूरी तक गौतम स्थान स्टेशन के यार्ड में पहुंची गयी.
ये भी पढ़ें....बिहार: 5 साल में सड़क हादसों में गई 30292 लोगों की जान, तेज रफ्तार और अनट्रेंड ड्राइवर बड़ी वजह
कड़ी मशक्कत के बाद शव को निकाला गया
इसके बाद इंजन के वेक्यूम प्रेशर पाइप फट गया और इंजन में फंसे मवेशी के शव को निकालने में एक घंटे का समय लग गया. शव निकाले जाने के बाद इंजन के वैक्युम का प्रेशर पाइप फटने के कारण उसे ठीक करने में करीब 30 मिनट का समय लगा. इस वजह से डेढ़ घंटे तक ट्रेन गौतम स्थान स्टेशन के यार्ड में खड़ी रही. ट्रेन की आधी बोगी स्टेशन के बाहर पूर्वी आउटर तक खड़ी रही. इस वजह से करीब डेढ़ घंटे तक छपरा और गौतम स्थान के बीच ट्रेनों का परिचालन भी बाधित रहा. रेल कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद इंजन में फंसे शव को निकाला गया और इस घटना के कारण क्षतिग्रस्त हुए इंजन के वेक्यूम प्रेशर पाइप को ठीक किया गया.