बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डबल डेकर पुल के निर्माण से जाम की स्थिति, रोजाना हो रही है लोगों को परेशानी - etv bharat

छपरा में डबल डेकर पुल के निर्माण से यहां रोजाना महाजाम की स्थिति बन जाती है. जिससे लोग घंटो जाम में फंसे रहते हैं. हालांकि लोगों का कहना है कि पुल के बनने का बाद काफी सहूलियत भी होगी.

जाम
जाम

By

Published : Oct 28, 2021, 7:16 PM IST

छपराःबिहार के छपरा शहर में इन दिनों डबल डेकर पुल (Double Decker Bridge) के निर्माण के कारण शहरवासियों को महाजाम (Traffic jam) से रोजना जूझना पड़ रहा है. चूंकि यह पुल शहर के मुख्य मार्ग पर बन रहा है. इसलिए मुख्य मार्ग पूरी तरह से बंद है. अन्य वैकल्पिक रास्तों से छोटे बड़े वाहन शहर में आ रहे हैं. जिसके कारण बीच शहर में रोजाना जाम लग जाता है.

ये भी पढ़ेंःजहानाबाद में स्कूल के हेडमास्टर और टीचर में हुई मारपीट, विरोध में सड़क पर उतरे छात्र

लगभग 3 साल पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के पहले डबल डेकर पुल का शिलान्यास किया था. यह पुल शहर के प्रवेश द्वार भिखारी ठाकुर चौक से शुरू होकर बस स्टैंड, राजेंद्र सरोवर के आगे तक लगभग 3 किलोमीटर की लंबाई में बन रहा है. भिखारी ठाकुर चौक, गांधी चौक, मोना चौक, राजेंद्र चौक, दरोगा राय चौक होकर एनएच 19 का रास्ता मांझी होते हुए बलिया और बनारस तक जाता है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ेंः ये भी पढ़ेंः VIDEO: हेडमास्टर पद के लिए दो शिक्षकों की ऐसी मारपीट नहीं देखी होगी

निर्माण के कारण यहां रोजाना सैकड़ों बड़े वाहनों को शहर के बीच से होकर गुजरना पड़ रहा है. इस जाम में सबसे ज्यादा परेशानी उस समय होती है जब स्कूलों की छुट्टी होती है. स्थानीय लोगों को इससे काफी दिक्कतें हो रही है. लेकिन लोगों के ये भी कहना है कि डबल डेकर पुल का निर्माण हो जाने से काफी सहूलियत भी होगी.

वहीं, छपरा शहर के बाहर बन रहे फोर लेन के छपरा डोरीगंज सेक्सन का भी निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. जानकारी के अनुसार जल्द ही इसको आम जनता के लिए खोला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details