सारण: बिहार के यातायात आईजी एमआर नायक (Traffic IG of Bihar MR Nayak) एक दिवसीय दौरे पर सारण पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पुलिस के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर यातायात की समीक्षा की. इसके साथ ही यातायात व्यवस्था में सुधार करने का निर्देश (Traffic IG Instructed to Improve Traffic System) दिया. जिससे जाम से आमजन को छुटकारा दिलाया जा सके. वहीं, दुर्घटना बाहुल क्षेत्र और ब्लैक स्पॉट का भी पता लगाकर उसको दूर करने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें- बड़ा फैसला: बिहार सरकार ने सभी पार्कों को 2 जनवरी तक किया बंद, नए साल का जश्न हुआ फीका
वहीं, आईजी एमआर नायक ने ब्लैक स्पॉट वाली जगहों पर यातायात पुलिस को ध्यान केंद्रित करने को कहा. उन्होंने बताया कि यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस विभाग को कई उपकरण प्राप्त हुए हैं. जिसके मदद से यातायात व्यवस्था को सुचारू ढंग से चलाया जाएगा.