छपरा:बिहार पुलिस सप्ताह 2022 (Bihar Police Week 2022) के तहत सारण एसपी संतोष कुमार (Saran SP Santosh Kumar) की अगुवाई में छपरा में ट्रैफिक एवं सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम (Traffic and Road Safety Awareness Program) चलाया गया. पहले एसपी कार्यालय में स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया. फिर उसके बाद सारण एसपी खुद सड़कों पर उतरे और अपने कार्यालय से टाउन थाना चौक तक पैदल मार्च किया.
ये भी पढ़ें: एक नारियल.. एक हथौड़ा और एक हेलमेट, मोतिहारी में दारोगा जी ऐसे कर रहे लोगों को जागरूक
सारण एसपी ने अपने पुलिस बल के साथ टाउन थाना चौक पर दर्जनों लोगों को चिह्नित किया, जो बिना हेलमेट पहने गाड़ी चला रहे थे. साथ ही बिना ड्राईवरी लाइसेंस, एक मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति सवार, बिना प्रदूषण कागजात, बिना गाड़ी इंश्योरेंस, नाबालिक बच्चों द्वारा गाड़ियों का परिचालन करना, गाड़ियों के परिचालन के समय नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को चिह्नित किया. इन सभी लोगों को पकड़कर गुलाब के फूल भेंट किए गए. साथ ही सही से गाड़ी का परिचालन करने और गाड़ियों के पूर्ण कागजात लेकर ही परिचालन करने की नसीहत दी गई.
ये भी पढ़ें: बिहार पुलिस सप्ताह: गोपालगंज में पुलिस-पब्लिक फ्रैंडली रिलेशन पर कार्यशाला का आयोजन