छपरा:गरखा थाना क्षेत्र के बनवारी बसंत में एक ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई. मृतक की मां ने ट्रैक्टर मालिक गोपाल सिंह पर हत्या करने का आरोप लगाया है.
मृतक की पहचान नगा मांझी के रूप में की गई है.
मृतक के परिजन के मुताबिक अहले सुबह ट्रैक्टर मालिक गोपाल सिंह ट्रै्क्टर चलाने के लिए नगा मांझी को घर से बुलाकर ले गया था. लेकिन कुछ देर बाद सूचना दी कि नगा मांझी के पैर पर ट्रैक्टर चढ़ गया है. नगा मांझी के परिजनों का आरोप है कि मालिक ने ही हत्या कर दी है. पिछले दिनों किसी बात को लेकर विवाद भी हुआ था.