बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बच्चे को कुचला, ग्रामीणों ने वाहन में लगाई आग - सारण में सड़क हादसा

सारण में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने 5 वर्षीय बच्चे को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने ट्रैक्टर में आग लगा दी.

saran
अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बच्चे को कुचला

By

Published : Sep 7, 2020, 6:07 PM IST

सारण:जिले के डोरीगंज थानाक्षेत्र के मुस्सेपुर गांव निवासी श्रवण कुमार सिंह के 5 वर्षीय बच्चे की अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार दोनों पिता-पुत्र सुबह साथ गांव के ही सड़क पर टहलने निकले थे. इस दौरान विमान एक खिलौने वाले घोड़े पर सवार होकर अपने पिता के साथ चल रहा था.

ट्रैक्टर में लगायी आग
तभी पीछे से आ रही गिट्टी लदी एक अनियंत्रित ट्रैक्टर बच्चे को रौंदते हुए आगे निकल गयी. बच्चे ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. वहीं इस घटना के बाद ट्रैक्टर चालक कुछ दूर आगे गाड़ी लगा कर मौके से फरार हो गया. मौके पर जुटे ग्रामीणों की आक्रोशित भीड़ ने ग्रामीण पथ को जाम कर ट्रैक्टर में आग लगा दिया. जिससे ट्रैक्टर धू-धूकर जलने लगी.

मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची डोरीगंज और अवतार नगर थाने की पुलिस आक्रोशित लोगों को लगातार समझाने के प्रयास में जुटी रही. लेकिन लोगों ने पुलिस की एक भी नहीं सुनी. आक्रोशित लोगों का कहना था कि इस गांव में बालू और गिट्टी लदे ट्रैक्टरों की बाढ़ सी आ गई है.

खतरे की आशंका
गांव के ही रास्ते से आए दिन इन ट्रैक्टरों का परिचालन किया जाता है. जिसके कारण लोगों का अपने घरों से बाहर निकलना भी अब मुश्किल हो गया है. इन ट्रैक्टरों के कारण हर पल एक अनहोनी खतरे की आशंका बनी रहती है. जिसका नतीजा आज एक बच्चे की जान चली गई.

ट्रैक्टरों के परिचालन पर रोक
ग्रामीणों की मांग थी कि पीड़ित को तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराई जाने के साथ हर हाल में इस गांव के रास्ते ट्रैक्टरों के परिचालन पर रोक लगना चाहिए. जिसके बाद सदर सीओ के साथ मौके पर पहुंचे एसडीएम और डीएसपी ने आक्रोशितों की बातें ध्यानपूर्वक सुनी. गांव में सुबह 6 बजे से लेकर रात 9 बजे तक ट्रैक्टरों के परिचालन पर रोक लगा दिया गया.

चालक के खिलाफ मामला दर्ज
इसकी गश्ती और निगरानी अवतार नगर और डोरीगंज थाना को सौंपी गई है. जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. इस मामले में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ स्थानीय थाने में मृतक के पिता ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृत बच्चे के पिता एक सैनिक हैं. वो छुट्टी पर घर आए थे. बेटे को साथ लेकर टहलने निकले थे, तभी यह घटना हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details