छपराः जिले में रूटीन चेकिंग के दौरान बलिया छ्परा रेल खंड से आने वाली ट्रेन आजमगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस से लावारिस अवस्था में चार बोरी बरामद हुआ है. जब इन बोरों की तलाशी ली गई तो बोरे से काफी संख्या मे कछुओं को बरामद किया गया. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रेल पुलिस ने कछुओं को कब्जे में लेकर थाने लाई.
छपराः आजमगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन से चार बोरी में बंद 120 लावारिस कछुए बरामद - छपरा जंक्शन
रेल थाना प्रभारी सुमन कुमार सिंह ने बताया कि रूटीन छापेमारी के दौरान इन कछुओं की बरामदगी की गई है. उन्होंने बताया कि फिलहाल सभी कछुओं को जब्त कर थाने में रखा गया है. इसकी सूचना स्थानीय वन विभाग को दे दी गई है. जल्द ही कछुओं को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया जाएगा.
वन विभाग को सौंपा जाएगा कछुआ
रेल थाना प्रभारी सुमन कुमार सिंह ने बताया की रूटीन छापेमारी के दौरान इन कछुओं की बरामदगी की गई है. उन्होंने बताया कि फिलहाल सभी कछुओं को जब्त कर थाने में रखा गया है. इसकी सूचना स्थानीय वन विभाग को दे दी गई है. जल्द ही कछुओं को वन विभाग को सुपुर्द कर दिया जाएगा.
पहले भी हो चुकी है कछुओं की बरामदगी
बता दें कि कछुओं की बड़ी संख्या उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों से कोलकाता तस्करी कर भेजा जाता है. इससे पहले भी कई बार यहां ट्रेनों से कछुओं की बरामदगी की जा चुकी है. कोलकाता सहित पूर्वोत्तर भारत में कछुआ का मांस काफी महंगे दामों पर बेचा जाता है.