छपरा: बिहार के छपरा में आज 77 वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उफनती सरयू नदी में तिरंगा फहराया गया. यह काम कई वर्षों से सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार और उनकी टीम के द्वारा किया जा रहा है. अशोक प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी और 15 अगस्त को सरयू नदी के बीच धार में 50 फीट लंबा तिरंगा फहराते हैं. हालांकि आज की इस यात्रा में छपरा की पूर्व मेयर राखी गुप्ता और भावी मेयर प्रत्याशी चांदनी प्रकाश गुप्ता अपने पूरे लाल लश्कर के साथ शामिल हुई. यह कार्यक्रम उन्ही लोगों के द्वारा आयोजित किया गया था.
Chapra News: नाव से निकाली गई तिरंगा यात्रा, सैंड आर्टिस्ट ने सरयू नदी के बीच फहराया झंडा - Chapra News
छपरा में 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सरयू नदी के तेज धार के बीच झंडात्तोलन किया गया. सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार और उनकी टीम हर साल नाव से तिरंगा यात्रा निकालती है. आगे पढ़ें पूरी खबर...
कई सालों से बीच नदी में लहरा रहे तिरंगा: गौरतलब हो कि सारण के सैंड आर्टिस्ट अशोक बिहार के सुदर्शन पटनायक के रूप में विख्यात है. वो बालू से एक से एक बढ़कर आकर्षक कलाकृति बनाते हैं. पिछले कई सालों से वो बीच नदी में तिरंगा लहराते हैं. इसके साथ ही अशोक एक अच्छे तैराक भी माने जाते हैं. वह कला पंक्ति नाम से आर्ट स्कूल भी चलाते हैं, जहां बच्चों को बालू से कलाकृति बनाने और आर्ट की ट्रेनिंग दी जाती है.
फहराया 50 फीट लंबा तिरंगा: इस बार स्वतंत्रता दिवस के दिन सरयू नदी में नाव की मदद से लोगों ने तिरंगा यात्रा निकाली गई और बीच नदी में 50 फीट लंबा तिरंगा फहराया है. इस अवसर पर बहुत सारे स्थानीय लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए और स्वतंत्रता दिवस का जश्न धूम -धाम से मनाया गया. इस खास को देखकर लोगों काफी उत्साह नजर आया. देश भर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन किया गया.