छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन के सीआइबी की टीम ने शुक्रवार को बनियापुर थाना क्षेत्र के भिठ्ठी देव लक्खा बाजार स्थित कुशवाहा कंप्यूटर पर संयुक्त रूप से छापेमारी कर करीब सात करोड़ रुपये ई टिकट के अवैध कारोबार का पर्दाफाश किया. इस मामले में तीन दलालों को गिरफ्तार कर लिया. जिसकी पहचान देव लक्खा भीठ्ठी गांव निवासी लाल बहादुर सिंह के पुत्र दिनेश कुमार सिंह के रूप में हुई है. वहीं, दलाल के पास से तीन लैपटॉप, तीन प्रिंटर, दो मोबाइल, 6630 रुपए नगद और ई-टिकट बरामद हुए.
जानकारी के अनुसार पिछले 4 वर्षों से ई टिकट का अवैध धंधा आईआरसीटीसी के फर्जी आईडी पर कर रहा था. 4 वर्षों में उसके द्वारा करीब 4 हजार से अधिक की टिकट बना कर बेचे जाने का खुलासा हुआ है, जिसकी कीमत लगभग 7 करोड़ है. रेलवे सुरक्षा बल के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त अतुल कुमार श्रीवास्तव और मंडल सुरक्षा आयुक्त अभिषेक के निर्देश पर सीआईबी के इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी में की गई.