छपरा: जिले में आरपीएफ को बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक टिकट दलाल को पकड़ा है. इसके पास से कई टिकट बरामद हुई है. आरपीएफ इस मामले में छानबीन में जुट गई है.
RPF की स्पेशल टीम ने टिकट दलाल को पकड़ा, कई टिकट बरामद - Sonpur
जिले में आरपीएफ को बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक टिकट दलाल को पकड़ा है.
मामला जिले के शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन का है. बताया जा रहा है कि आरपीएफ को गुप्त सूचना मिली थी. इस आधार पर आरपीएफ ने एक टीम बना कर टिकट काउंटर पर छापेमारी कर एक टिकट दलाल को गिरफ्तार किया. इसके पास कई टिकट भी बरामद हुआ है. एक टिकट पर तीन सौ रुपया ज्यादा लेकर बेच दिया करता था.
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
गिरफ्तार टिकट दलाल से आरपीएफ की टीम पूछ ताछ कर रही है. इसके गिरोह के गिरफ्तारी के लिए आरपीएफ के टीम लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस इस मामले में छानबीन में जुट गई है.