सारण: बिहार के सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में मॉब लिनचिंग (Mob lynching in Saran) की घटना सामने आई है. ग्रामीणों के बंधक बंने 3 युवकों को सारण पुलिस ने बचाया है. सड़क दुघर्टना होने की वजह से गांव के घायल आक्रोशित लोगों ने तीन युवकों को अपने कब्जे में लेकर बंधक बना लिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां से सभी को निकालकर थाने ले आई. तीनों युवकों की पहचान पानापुर थाना क्षेत्र के मुरली मठ गांव निवासी दिनेश भारती, संतोष भारती और मोतीहारी जिले के अरेराज गांव निवासी दिव्यम कुमार के रूप में हुई है.
पढ़ें-बिहार में मॉब लिंचिंग: लूटने आए अपराधी भीड़ के हत्थे चढ़े, लोगों ने दमभर पीटा, 1 की मौत, 2 घायल
कार चालक पर दर्ज हुई प्राथमिकी: वहीं थाना पुलिस ने हीरा लाल राम के दिए आवेदन पर जाइलो कार चला रहे संतोष भारती पर प्राथमिकी दर्ज कर जाइलो कार को अपने कब्जे में ले लिया है. बता दें कि कर्ण कुदरिया गोपी टोला गांव में श्राद्ध भोज खा रहे लोगों को अनियंत्रित जाइलो कार कुचलते हुए पलट गई. जिसमें ढेर दर्जन लोग घायल और एक की मौके पर ही मौत हो गई. आक्रोशित ग्रामीणों ने जाइलो कार सवार तीन युवकों का हाथ पैर बांध मारपीट करने लगें. मौके पर पहुंची मशरक थाना पुलिस और थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा, प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार, जमादार सुमन कुमार ने भीड़ के चुंगल और पलानी में बाध कर रखे गये तीनों युवकों को कड़ी मशक्कत से अपने कब्जे में लिया.