छपरा :बिहार के छपरा में सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है. रेवाघाट-सोनपुर मुख्य बांध सड़क पर अज्ञात वाहन की ठोकर सेबाइक पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई. तीनों एक ही गांव के रहने वाले थे. मृतकों की पहचान लतरहिया नामक गांव के निवासी के रूप में की गई. हादसे की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है.
एक ही बाइक पर सवार थे तीनों युवक : मृतकों में बलिगाव पंचायत के लतरहिया गांव निवासी श्री राम सहनी के पुत्र उपेंद्र कुमार 28 वर्ष, स्व.परमेश्वर सहनी का पुत्र सूरज सहनी 32 वर्ष और अशोक महतो का पुत्र रवि पटेल 25 वर्ष शामिल है. मिली जानकारी के अनुसार तीनों युवक एपाचे बाइक से बालिगांव से घर की ओर लौट रहे थे. तभी बहलौलपुर बांध सड़क के पास अज्ञात चार पहिया वाहन ने ठोकर मार दी. इससे बाइक सहित तीनों युवक बांध से सौ फीट नीचे गिर कर अचेत पड़े रहे.
अलग-अलग अस्पताल में हुई तीनों की मौत : मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आनन फानन में उपेंद्र सहनी और रवि पटेल को प्राथमिक इलाज के बाद हाजीपुर भेज दिया. जहां उपेंद्र सहनी व रवि पटेल को हाजीपुर में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया गया. वहीं सूरज कुमार सहनी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसा लाया गया. सूरज सहनी की परसा अस्पताल में मौत हो गई. घटना के बाद सूरज सहनी, उपेंद्र सहनी व रवि पटेल के शव को परसा पुलिस ने बारी बारी से पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.
सौ फीट नीचे गड्ढे में गिरे थे युवक : इधर घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों बाइक सवार युवक सड़क किनारे सौ फीट गड्ढे में जा गिरे और बुरी तरह चोटिल भी थे. वहीं बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी. घटना के बाद चार पहिया वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. इधर घटना को लेकर तीनो परिवारों में लतरहिया निवासी श्री राम सहनी,अशोक महतो, उनती देवी, सुदमिया देवी, प्रीति देवी, पूनम देवी, लीलावती देवी, निशा देवी सहित अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें :Car Accident In Chapra: छपरा के खंनुआ नाले में गिरी कार, बाल-बाल बचे लोग