सारण:छपरा मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर भेल्दी थाना क्षेत्र के राजा चौक के समीप शुक्रवार को तीन ट्रकों के बीच टक्कर हो गई. हादसे में एक ट्रक के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. दो घायल ड्राइवरों को इलाज के लिए गरखा स्वस्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पटना रेफर कर दिया.
छपरा मुजफ्फरपुर एनएच पर तीन ट्रकों की टक्कर, एक ड्राइवर की मौत - छपरा सड़क हादसा
छपरा मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर भेल्दी थाना क्षेत्र के राजा चौक के समीप शुक्रवार को तीन ट्रकों के बीच टक्कर हो गई. हादसे में एक ट्रक के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई.
![छपरा मुजफ्फरपुर एनएच पर तीन ट्रकों की टक्कर, एक ड्राइवर की मौत Road accident](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10344419-743-10344419-1611335876925.jpg)
सड़क हादसा
मृतक ड्राइवर का नाम भरत राय उर्फ भोला राय है. वह वैशाली जिला के लालगंज थाना क्षेत्र के फूलखौली गांव का रहने वाला था. पटना जिले के पालीगंज का 20 वर्षीय शैलेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है.
घटना की सूचना मिलने के बाद भेल्दी पुलिस मौके पर पहुंची. जेसीबी से तीनों ट्रकों को बीच सड़क से हटाया गया और यातायात बहाल कराया गया.