सारण: पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने अवतार नगर थाने के थानाध्यक्ष रामचंद्र तिवारी, ओडी प्रभारी मिथिलेश कुमार दास और हाजत ड्यूटी पर तैनात चौकीदार विनोद कुमार मांझी को निलंबित कर दिया है. तीनों पुलिसकर्मीपर विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
यह भी पढ़ें -बिहार में शराब माफियाओं का 'खूनी' खेल, ADG लॉ एंड ऑर्डर ने कहा- बदमाशों में बढ़ी बौखलाहट
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्या के मामले में अवतार नगर थाना क्षेत्र के मौजमपुर गांव निवासी स्वर्गीय दामोदर पांडे के पुत्र शैलेश पांडे 35 वर्ष को गिरफ्तार कर मंगलवार को शाम को करीब 4 बजे थाने लाया गया था और हाजत में बंद कर दिया गया था. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर यह स्पष्ट हो गया कि हत्या के आरोपी शैलेश पांडे ने आत्महत्या की है.
लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित
इस दौरान ओडी ड्यूटी में तैनात मिथिलेश कुमार दास और हाजत ड्यूटी पर तैनात चौकीदार विनोद कुमार मांझी को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. पुलिसअधीक्षक ने बताया कि इस घटना के तुरंत बाद थाना अध्यक्ष रामचंद्र तिवारी को लाइन क्लोज कर दिया गया था. इस लापरवाही में कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में थाना अध्यक्ष रामचंद्र तिवारी को भी निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में सदर एसडीपीओ एमपी सिंह को जांच का आदेश दिया गया था.
विभागीय कार्रवाई के आदेश
एसडीपीओ की जांच रिपोर्ट के आलोक में कार्रवाई में यह कार्रवाई की गई है. तीनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई किए जाने का आदेश दिया गया है. पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि हाजत में बंद शैलेश पांडे के साथ पुलिसकर्मियों के द्वारा किसी भी तरह का दुर्व्यवहार नहीं किया गया था. उसके द्वारा खुद फांसी लगाकर आत्महत्या की गई है.
यह भी पढ़ें -अवैध वसूली में कार्रवाई, SP ने थानाध्यक्ष समेत 15 जवानों को किया निलंबित
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के डॉक्टरों की टीम और मजिस्ट्रेट की तैनाती में कराया गया है. वहीं, मजिस्ट्रेट की देखरेख में उसकी पोस्टमार्टम प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई है. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. विधि व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस पदाधिकारियों के क्षेत्र में नियुक्त कर दिया गया है.