छपराः जिले के माधवपुर गंडक नहर पुल से एक कार नहर में गिर गई. जिसमें सवार तीन बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए. गाड़ी का ड्राइवर गंडक नहर पुल के खतरनाक मोड़ पर अपना संतुलन खो बैठा और गाड़ी नहर में जा गिरी.
छपराः अनियंत्रित होकर नहर में गिरी कार, 3 व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल - बाराती घायल
ग्रामीणों ने बताया कि इस पुल की रेलिंग क्षतिग्रस्त होने के कारण दशकों से दुर्घटना होती है.लेकिन इस ओर अभी तक किसी ने ध्यान नहीं दिया है.
![छपराः अनियंत्रित होकर नहर में गिरी कार, 3 व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल ववव](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9735230-132-9735230-1606889949722.jpg)
पुल की रेलिंग क्षतिग्रस्त होने के कारण हुआ हादसा
सारण जिले के मांझी बरौली पथ पर माधवपुर गंडक नहर पुल एक बार फिर दुर्घटना का गवाह बना है. पुल से गिरकर तीन बराती बुरी तरह से घायल हो गए हैं. यह घटना बारात जा रही एक मारुति वैन से हुई है. गौरतलब है कि इस पुल पर रेलिंग क्षतिग्रस्त होने के कारण कई बार यहां पर दुर्घटना हो चुकी है. लेकिन जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं जाता है और अक्सर इस जगह पर ड्राइवर संतुलन खो देते हैं.
भारतीय सेना में कार्यरत एक जवान भी घायल
इस घटना में कार पर सवार एकमा थाना क्षेत्र के भुइली गांव के निवासी 2 सगे भाई और भारतीय सेना में कार्यरत एक जवान सहित तीन लोग घायल हो गए हैं. जिनका अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.