बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अमित शाह की रैली से लौट रही पुलिस बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, तीन की मौत - अमित शाह की रैली से लौट रही पुलिस बस

छपरा में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई (Three Died in road accident in Chapra). इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. पढ़ें पूरी कबर.

सड़क हादसे में तीन की मौत
सड़क हादसे में तीन की मौत

By

Published : Oct 11, 2022, 7:36 PM IST

Updated : Oct 11, 2022, 8:43 PM IST

छपरा:बिहार के छपरा में सड़क हादसा (Road Accident In Chapra) हो गया. जिसमें तीन की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार पुलिस की गाड़ी ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बस अमित शाह की रैली से लौट रही थी, तभी ये हादसा हो गया.


ये भी पढ़ें- मधुबनी में सड़क हादसा, दो बाइक की टक्कर में 3 लोगों की मौत

जान बचाकर भागे पुलिस वाले :रिविलगंज के देवरिया में NH 85 पर यह हादसा हुआ. हादसे में कोपा के पोखरभिंडा के रहने वाले तीनों लोगों की मौत हो गयी. घटना के बाद पुलिस बस में आग लग गया. इसके बाद बस में सवार पुलिस वाले जान बचाकर भागे. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सिताब दियारा में अमित शाह की रैली से लौट रहे बिहार पुलिस के एक बस ने देवरिया के पास तीन युवकों को रौंद दिया, जिससे तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. तीनों युवक स्थानीय पोखर भिंडा के रहने वाले थे और छपरा से काम करके लौट रहे थे.

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम: स्थानीय लोगों का आरोप है कि बस का ड्राइवर ने जानबूझकर रॉन्ग साइड से इनको मारा है. जिससे तीनों की मौत हो गई है. घटना के बाद लगभग 500 मीटर तक बाइक को खींचते हुए लेकर गया. अभी भी बस में बाइक फंसी हुई है. मृतको में कुंदन कुमार की लाश अभी भी बस के अंदर फंसी हुई है. मृतक की पहचान बुलबुल कुमार (22 वर्ष), कुंदन कुमार (20 वर्ष) और कृष्णा मांझी (28 वर्ष) के रूप में की गई है. तीनों ग्राम पोखर भिंडा के रहने वाले थे. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने छपरा-सिवान रोड को जाम कर दिया.

ये भी पढ़ें- नालंदा में भीषण सड़क हादसा, हाइवा और बाइक की टक्कर में 2 की मौत

Last Updated : Oct 11, 2022, 8:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details