सारणःसारण में रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला है. कार से बारात जा रहे तीन लोगों की सड़क हादसे (Road Accident in Saran) में मौत हो गई, वहीं एक अन्य घायल हो गया. घायल को इलाज के स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है. यह हादसा 20 फीट गहरे गड्ढे में कार के गिरने के कारण हुआ है.
जानकारी के मुताबिक कार में सवार होकर 5 युवक सिहोरिया से एकमा थानाक्षेत्र के खानपुर में एक बारात में शामिल होने जा रहे थे. रविवार देर शाम ये लोग घर से निकले थे. स्थानीय लोगों की माने तो घटना स्थल के पास तीखा मोड़ है. तेज रफ्तार के कारण कार सड़क किनारे लगभग दस फिट गड्ढे में जा गिरी. इससे कार में ही चार युवकों की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- वाराणसी से कार से घनबाद लौट रहे दंपति हादसे का शिकार, अस्पताल में भर्ती