बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण में दर्दनाक हादसा, पोखर में डूबने से 3 बच्चों की मौत

बिहार के सारण में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में तीन बच्चों की मौत (death due to drowning in panapur ) हो गई. जबकि स्थानीय लोगों की मदद से एक बच्ची को बचा लिया गया है. इस हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया है.

three children died due to drowning in Saran
three children died due to drowning in Saran

By

Published : Apr 8, 2022, 7:47 PM IST

सारण: जिले के पानापुर में दर्दनाक हादसा हुआ है. थाना क्षेत्र के चकिया गांव स्थित मठिया के समीप शुक्रवार की दोपहर एक जलाशय में डूबने से तीन बच्चों की मौत (three children died due to drowning in Saran) हो गयी, जबकि डूब रही एक अन्य बच्ची को ग्रामीणों ने बचा लिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की दोपहर करीब बारह बजे चारों बच्चे मवेशियों को तालाब में पानी पिलाने गये थे. इसी दौरान चारों बच्चे एक एक कर तालाब में डूबने लगे. बच्चों को डूबता देख कुछ अन्य बच्चों ने शोर मचाया जिसके बाद आसपास के ग्रामीण उन्हें बचाने के लिए दौड़े.

पढ़ें-समस्तीपुर में गंडक नदी में डूबने से दो युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

डूबने से तीन बच्चों की मौत: हालांकि ग्रामीणों के पहुंचने से पहले ही वीरा राम के आठ वर्षीय पुत्र मंजय राम ,जयकिशुन राम की 15 वर्षीय पुत्री ईशा कुमारी और बलि महतो की 13 वर्षीय पुत्री गूंजी कुमारी की डूबकर मौत हो गयी. वहीं अपने ननिहाल में आयी बैकुंठपुर थानांतर्गत काशी टेंगराही गांव निवासी शिवनाथ राम की 13 वर्षीय पुत्री मनीषा कुमारी को ग्रामीणों ने बचा लिया. एक साथ तीन बच्चों की डूबने की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया.

मछली पकड़ने के दौरान हुआ हादसा: ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद तीनों शवो को बाहर निकाला. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ,सीओ रणधीर प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शवो को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भिजवा दिया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक चवर में बकरी व अन्य मवेशियों को पानी पिलाने के लिए बच्चे हुए थे. वहां पर वे लोग मवेशियों को चरा रहे थे और पानी पिला रहे थे. बच्चों में इसी बीच तालाब में मछली देखकर उसे मारने की जिज्ञासा उठी.

बच्चों की मौत से मचा कोहराम:बताया जाता है कि मंजय बकरी को पानी पिलाने एवं मछली मारने के क्रम में पैर फिसलने से पानी में गिर गया और डूबने लगा. उसके द्वारा शोर मचाए जाने पर मौके पर मौजूद ईशा कुमारी एवं गुंजी कुमारी तालाब में कूद गई कुछ देर बाद वे दोनों भी डूबने लगी. तब वहां मौजूद मनीषा कुमारी ने शोर मचाया और स्वयं भी पानी में कूद गई. बच्चों के शोर को सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग भागते हुए तालाब के पास पहुंचे, तब तक 3 बच्चों की डूबने से मौत हो चुकी थी. वहीं मनीषा कुमारी को ग्रामीणों के सहयोग से बचा लिया गया. तीन बच्चों की मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया है.

पढ़ें-पश्चिम चम्पारण में डायरिया से बच्चा समेत 4 की मौत, ANM पर लापरवाही का आरोप

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details