सारण : बिहार के छपरा (Chhapra) जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के गोसी अमनौर में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म से संबंधित वायरल वीडियो के मामले में छपरा पुलिस ने स्वत संज्ञान लेते हुए केस दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इस मामले में तीन लोगों (Three Arrested) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस की मानें तो घटना की प्राथमिकी दर्ज कर आगे की छानबीन की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : Saran News : झोलाछाप डॉक्टर ने बुखार के इलाज में लगाया 'मौत का इंजेक्शन'
छपरा पुलिस ने बताया कि इस मामले में जो भी दोषी होंगे कड़ी से कड़ी सजा दी जायगी. असामाजिक व अपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहनेवाले किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा. वहीं यह वीडियो कब का है? पीड़ित महिला कौन है ? इसमें कितने लोग शामिल हैं? इसकी सत्यता जांच के बाद ही स्पष्ट होगी. इस मामले में विशेष जानकारी देने से पुलिस परहेज कर रही है.