बिहार

bihar

ETV Bharat / state

UP के राजनेता से मांगी 20 लाख की रंगदारी, छपरा से गिरफ्तार हुआ आरोपी - bihar latest news

उत्तर प्रदेश के राजनेता से 20 लाख रुपए रंगदारी मांगने और धमकी देने वाले को क्राइम ब्रांच की टीम ने छपरा से गिरफ्तार किया है.

Chapra
Chapra

By

Published : Aug 30, 2020, 7:41 PM IST

सारण:उत्तर प्रदेश के राजनेता को धमकी देने के मामले में हजरतगंज लखनऊ के क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम ने एकमा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तार किया है. इसके बाद पुलिस युवक को अपने साथ लखनऊ ले गई है.

युवक पर आरोप है कि उसने उत्तर प्रदेश के एक बड़े राजनीतिक शख्स से फोन कर 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी. साथ ही नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी.गिरफ्तार युवक एकमा थाना क्षेत्र के हुसेपुर गांव निवासी मिथिलेश ओझा का पुत्र अभिषेक ओझा बताया है. पुलिस उसे अपने साथ ले गई है.

रंगदारी मांगने के आरोप में 1 गिरफ्फतार
सूत्रों के अनुसार अभिषेक ओझा ने फेसबुक के मोबाइल नंबर के द्वारा लखनऊ के एक राजनेता से 20 लाख रुपए रंगदारी की मांग की थी. राजनेता की शिकायत पर यूपी क्राइम ब्रांच की पुलिस ने मामले की जांच करते हुए रंगदारी की मांग करने वाले मोबाइल नंबर को ट्रेस कर एकमा पहुंची. इसके बाद एकमा पुलिस के सहयोग से उस युवक को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details