छपरा में एक हजार मीटर लंबा तिरंगा यात्रा सारणः पूरा देश 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस 2023 मनाएगा. इसी कड़ी में सारण में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एक हजार मीटर लंबा तिरंगा के साथ यात्रा निकाली गई. आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के द्वारा यह यात्रा निकाली गई है.
यह भी पढ़ेंःIndependence Day: वाघा बॉर्डर के साथ ही बिहार के इस जिले में आधी रात को फहराया जाता है तिरंगा, जानें कारण
सौकड़ों लोगों ने यात्रा में लिया भागः तिरंगा यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरा. इस दौरान 'हिन्दुस्तान जिंदाबाद' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए गए. जिले के सैकड़ों लोगों ने इस तिरंगा को थामे पूरे शहर में यात्रा निकाली. तिरंगा यात्रा के दौरान लोगों में काफी उत्साह देखा गया. जिधर से भी यह तिरंगा यात्रा गुजरी, उस ओर स्वागत के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही. इस दौरान फूलों की बारिश की गई.
आजादी का अमृत महोत्सवःबता दें कि पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. भाजपा, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल आजादी की इस अमृत महोत्सव में लगातार कार्यक्रम कर रहे हैं. हर घर जाकर तिरंगा अभियान में लोगों से ज्यादा से ज्यादा भाग लेने के लिए अनुरोध कर रहे हैं. सारण जिले में महाराजगंज से भाजपा सांसद भी कई जगहों पर तिरंगा यात्रा निकाली है. जयप्रकाश विश्वविद्यालय में भी हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा फहराया गया है.
स्वतंत्रता दिवस क्यों मनाते हैं:15 अगस्त 1947 को भारत को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली थी. 15 अगस्त 1947 से पहले देश में 200 साल तक ब्रिटिश हुकूमत थी, यानि ब्रिटिश का शासन था. देश के कई स्वतंत्रता सेनानियों ने आंदोलन के माध्यम से अंग्रेजों को घुटना टेकने पर मजबूर कर दिए. कई स्वतंत्रता सेनानी और वीर सपूत शहीद हुए. अंततः 1947 को देश आजाद हो गया. इसी की याद में हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है.