बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में 37 सेक्टर मजिस्ट्रेट की हुई तैनाती, अफवाह फैलाने वालों पर रखी जाएगी नजर

छपरा में चुनाव को लेकर 37 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती हुई है. इसके साथ ही अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखी जा रही है और उन पर कार्रवाई कर रही है.

chapra
छपरा में सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती

By

Published : Oct 3, 2020, 6:49 PM IST

छपरा (बनियापुर):विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद प्रशासन ने कमर कस ली है. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव को लेकर बनियापुर में 37 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. तैनाती के बाद से ही सेक्टर मजिस्ट्रेट ने मतदान केंद्रों पर घूमना शुरू कर दिया है.

अफवाह फैलाने वालों पर नजर
बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह ने बताया कि क्षेत्र में मतदाताओं को प्रभावित करने वाले और डराने धमकाने वालों के विषय में गुप्त रूप से जानकारी इक्कट्ठे किया जा रहे हैं. ऐसे लोगों को चिह्नित कर इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं चुनाव के दौरान अफवाह फैलाने वाले तत्वों पर भी प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. सोशल मीडिया और सोशल साइट पर अभी से ही नजर रखी जा रही है.

बनियापुर में 258 मतदान केंद्र
बनियापुर में विधानसभा क्षेत्र में मशरक और बनियापुर प्रखंड शामिल है. बनियापुर में कुल 39 पंचायत हैं. इनमें बनियापुर में 22 पंचायत और मशरक में 17 पंचायत है. मशरक में इस बार 208 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कोविड 19 को लेकर 63 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पहले 145 केंद्र ही थे. वहीं बनियापुर में 258 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें 82 नए मतदान केंद्र शामिल है.

पुलिस बल की तैनाती
पहले 176 मतदान केंद्रों पर ही मतदान होते रहे हैं. इनमें 50 प्रतिशत मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील घोषित किये गये हैं. अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर पुलिस बल की चौकसी बढ़ाई जाएगी. शांतिपूर्ण चुनाव कराना प्रशासन की अहम जिम्मेवारी है. ऐसे में प्रशासन चाक चौबंद व्यवस्था में जूटी है. बीडीओ ने बताया कि बनियापुर में 5 चेक पोस्ट बनाये गए हैं. जहां पुलिस बल की तैनाती की जाएगी.

ट्राई साईकिल की व्यवस्था
अवांछित और सन्देहास्पद लोगों का सीमा में प्रवेश वर्जित रहेगा. साथ ही चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. ताकि किसी भी तरह की गबबड़ी नहीं फैले. इसके लिए स्थानीय पुलिस बल के अलावे बाहरी पुलिस बल की मांग भी की गई है.वहीं विकलांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए ट्राई साईकिल की व्यवस्था भी की गई है.

मतदान केंद्रों का निरीक्षण
बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह ने बताया कि उच्च विद्यालय कोल्हुआ को डिस्पैच सेंटर बनाया गया है. डीडीसी सह निर्वाची पदाधिकारी, बनियापुर विधान सभा, अमित कुमार की ओर से डिस्पैच सेंटर सहित दर्जनों मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया. जिन मतदान केंद्रों पर रैम्प नहीं है, वहां अविलम्ब रैम्प की व्यवस्था का निर्देश भी दिया गया. ताकि विकलांग और वृद्ध मतदाताओं को कोई परेशानी ना हो.

मतदान कर्मियों को पीपीई कीट
बीडीओ ने बताया कि डिस्पैच सेंटर पर लगभग तीन हजार कर्मियों के ठहराव की व्यवस्था की जाएगी. बीडीओ ने बताया कि चार बजे के बाद कोरोना संक्रमितों को मतदान के लिए बुलाया गया है. कोरोना मरीजों की मतदान शुरू होने के पहले मतदान कर्मी पीपीई कीट में नजर आएंगे. मतदान कर्मियों को पीपीई कीट भी उपलब्ध कराई जाएगी.

कोरोना मरीजों के लिए अलग से समय निर्धारित किया गया है. मरीज और तापमान बढ़े मतदाताओं को आम मतदाताओं के साथ कतार में खड़े होने की अनुमति नहीं होगी. कोरोना संक्रमण की जानकारी दिए बगैर यदि कोई कोई मतदाता आम मतदाताओं की कतार में खड़े होते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details