छपरा (बनियापुर):विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद प्रशासन ने कमर कस ली है. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव को लेकर बनियापुर में 37 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. तैनाती के बाद से ही सेक्टर मजिस्ट्रेट ने मतदान केंद्रों पर घूमना शुरू कर दिया है.
अफवाह फैलाने वालों पर नजर
बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह ने बताया कि क्षेत्र में मतदाताओं को प्रभावित करने वाले और डराने धमकाने वालों के विषय में गुप्त रूप से जानकारी इक्कट्ठे किया जा रहे हैं. ऐसे लोगों को चिह्नित कर इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं चुनाव के दौरान अफवाह फैलाने वाले तत्वों पर भी प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. सोशल मीडिया और सोशल साइट पर अभी से ही नजर रखी जा रही है.
बनियापुर में 258 मतदान केंद्र
बनियापुर में विधानसभा क्षेत्र में मशरक और बनियापुर प्रखंड शामिल है. बनियापुर में कुल 39 पंचायत हैं. इनमें बनियापुर में 22 पंचायत और मशरक में 17 पंचायत है. मशरक में इस बार 208 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कोविड 19 को लेकर 63 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पहले 145 केंद्र ही थे. वहीं बनियापुर में 258 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें 82 नए मतदान केंद्र शामिल है.
पुलिस बल की तैनाती
पहले 176 मतदान केंद्रों पर ही मतदान होते रहे हैं. इनमें 50 प्रतिशत मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील घोषित किये गये हैं. अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर पुलिस बल की चौकसी बढ़ाई जाएगी. शांतिपूर्ण चुनाव कराना प्रशासन की अहम जिम्मेवारी है. ऐसे में प्रशासन चाक चौबंद व्यवस्था में जूटी है. बीडीओ ने बताया कि बनियापुर में 5 चेक पोस्ट बनाये गए हैं. जहां पुलिस बल की तैनाती की जाएगी.