बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण में 38 नए डॉक्टरों की हुई पदस्थापना, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की जगी उम्मीद - स्वास्थ्य सेवा

सारण में बुधवार को 38 नए विशेषज्ञ चिकित्सकों कि तैनाती हुई है. जिससे अब जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की उम्मीद जगी है.

CHAPRA
CHAPRA

By

Published : Aug 6, 2020, 10:34 AM IST

छपरा: चिकित्सकों की कमी से जूझ रहे जिले के अस्पतालों में 38 विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती राज्य सरकार ने कर दी है. तकनीकी आयोग के माध्यम से नियमित रूप से बहाल नव पदस्थापित चिकित्सकों के योगदान करने के बाद जिले में स्वास्थ्य सेवा में सुधार होने की आशा जगी है.

319 के स्थान पर मात्र 87 चिकित्सक कार्यरत
नव पदस्थापित चिकित्सकों से आम जनों को बेहतर चिकित्सा सेवा मिलने की उम्मीद की जा रही है. इससे स्वास्थ्य सेवाओं और कार्यक्रम के कार्यान्वयन में उत्तरोत्तर प्रगति भी होने की उम्मीद है. सारण जिले में पहले से चिकित्सकों के 319 पद हैं, जिसमें से मात्र 87 चिकित्सक कार्यरत हैं. हाल ही में सरकार ने सदर अस्पताल में पहले से सृजित 38 पदों को बढ़ाकर 67 कर दिया है, जिसमें से 18 नए चिकित्सक सदर अस्पताल में पदस्थापित किए गए हैं.

इनकी हुई है सदर अस्पताल में पदस्थापना
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजीव कुमार गुप्ता सदर अस्पताल, रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर निरंजन कुमार सदर अस्पताल छपरा, फिजीशियन डॉक्टर कुमार स्वप्निल सदर अस्पताल, डॉक्टर विजय लाल सदर अस्पताल, डॉक्टर कुमारी अर्चना मढौरा, मूर्च्छक विशेषज्ञ डॉक्टर विकास कुमार सोनपुर, डॉक्टर संजीव कुमार, डॉक्टर सुधा सिंह, डॉक्टर सेतु वरुण कुमार, डॉक्टर एस उबेर सदर अस्पताल छपरा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सीमा कुमारी, डॉक्टर सरिता कुमारी, डॉक्टर आकृति प्रसाद, डॉक्टर शिवा, डॉक्टर सुचंद्रा, डॉक्टर अनामिका को सदर अस्पताल में पदस्थापित किया गया है.

पदस्थापित डॉक्टरों की सूची
जबकि डॉक्टर काजल कुंवर दरियापुर, डॉक्टर राजा तूफैल मढौरा, डॉक्टर खुशबू तिवारी मढौरा, डॉक्टर अनुभा मढौरा, डॉक्टर चंद्र ज्योति दिघवारा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुमित सौरव सोनपुर, डॉक्टर किशोर कुणाल मढौरा, माइक्रो बायोलॉजिस्ट डॉक्टर अनुजा सदर अस्पताल, पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर प्रीति साहा सदर अस्पताल, गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सोनू कुमार सिंह सदर अस्पताल, जेनरल सर्जरी डॉक्टर अमन कुमार मढौरा, डॉक्टर नितेश मढौरा, डॉक्टर सौम्या सोनपुर, डॉक्टर दिग्विजय कुमार सिंह दिघवारा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रुचि सदर अस्पताल, डॉक्टर संदीप कुमार सदर अस्पताल, डॉक्टर शैलेश कुमार मढौरा, डॉक्टर चंदन कुमार सिंह मढौरा, डॉक्टर मुकेश कुमार सोनपुर, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर धीरज कुमार सदर अस्पताल, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रंजीत कुमार अमनौर में पदस्थापित किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details