सारण: जिले में धार्मिक अनुष्ठान महालया के शुभ अवसर पर एक सांस्कृतिक यात्रा का आयोजन किया गया. इस यात्रा में छपरा के साथ ही बिहार के अन्य राज्यों से सैकड़ो किन्नर अनुष्ठान में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने ढ़ोल की थाप पर थिरकते हुए दहियावां मंदिर में चुनरी और घंटा भेंट किया.
माता के दरबार में माथा टेक चढ़ाई चुनरी
थाना चौक के पास स्थित दहियावां देवी मंदिर में गुरुवार को सैकड़ों किन्नर ढोल ताशे की थाप पर थिरकते हुए मां के दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मंदिर में माथा टेकने के बाद चुनरी व घंटा मंदिर भेंट किया. वहीं, पटना गाय घाट निवासी बिहार राज्य किन्नर समाज की प्रमुख ललन किन्नर ने बताया कि छपरा की किन्नर प्रमुख चंचल तिवारी द्वारा इस खास अनुष्ठान का आयोजन किया गया है. जिनकी मनौती पूरी होने पर उन्होने महालया पर्व के शुभ अवसर पर माता रानी को चुनरी चढ़ाने की अरदाश लगाई थी. इसलिए हम लोग आज यहां चुनरी चढ़ाने के लिए आए हैं.
सांस्कृतिक यात्रा का आयोजन
छपरा की किन्नर प्रमुख चंचल तिवारी ने बताया कि गुरुवार को महालया के शुभ अवसर पर हमारे किन्नर समाज में विश्वकर्मा पूजा के दिन सांस्कृतिक यात्रा का आयोजन होता है. इसमें हमारी कुलदेवी बेसरा माता जो मुर्गे पर सवार हैं, उनकी धूमधाम से पूजा अर्चना की जाती है. साथ ही उन से अरदास लगाई जाती है कि वे पूरे भारतवर्ष में अमन व शांति बनाए रखें. हमारे जजमान को बनाए रखें व सभी फले फूलें ताकि हमें इनके द्वारा जो कुछ मिले उससे हम अपना जीवन बसर कर सके.
प्रधानमंत्री के काम काबिले तारीफ
वहीं, उन्होंने यह भी बताया कि आज भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्म दिवस भी है. इसलिए आज का यह अनुष्ठान हम सभी के लिए खास हो गया है. जैसा कि प्रधानमंत्री मोदी देश के लिए जो कुछ भी कर रहे हैं, वह काबिले तारीफ है. माता रानी प्रधानमंत्री की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करें. उन्हें और शक्ति प्रदान करें, ताकि भारत के विकास में वह अपना योगदान और बढ़-चढ़कर दे सकें. साथ ही पूरे सारण वासियों के लिए हम सभी किन्नर दुआ करते हैं कि वे सभी फले फूले व सुखी रहे.