बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: घर में परिजनों को बंद कर चोरों ने उड़ाए लाखों रुपए नगद और आभूषण - saran local news

जिले में बीती रात चोरी की खबर सामने आयी है. जहां, अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर घर के सदस्यों को बंद कर घर का सामान लूट कर ले गए. अज्ञात चोरों पर प्राथमिकी दर्ज कर थानाध्यक्ष अमृतेश कुमार मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं.

saran
चोरों ने उड़ाए लाखों रुपए नगद और आभूषण

By

Published : Jan 15, 2021, 12:05 PM IST

सारण:गड़खा थाना क्षेत्र के बसन्त रोड में चूरा मिल के समीप मीठापुर गांव से चोरी की खबर सामने आयी है. जहां, बीती रात अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर घर के सदस्यों को बंद कर, वीआईपी बक्सा आभूषण और सवा दो लाख रुपये लेकर फरार हो गये. इस संबंध में घर के मालिक विजय साह ने गड़खा थाना में लिखित आवेदन दिया है.

'घर के सभी सदस्य भोजन करके सो गए थे. रात में अज्ञात चोरों ने घर के पिछले दरवाजे से घुसकर घर के सदस्यों को उनके रूम में बंद कर दिया और घर में रखें सवा दो लाख रुपये नगद, मंगलसूत्र, चांदी के बर्तन समेत अन्य गहने शैक्षणिक कागजात चोरी कर ली. चोरों द्वारा पेटी और वीआईपी को कुछ दूरी पर खेत में फेंक दी गई'- घर का मालिक

रूपेश मर्डर से जुड़े हर राज खोलेगी 'भूरी आंख वाली लड़की', तलाश रही पटना पुलिस

''अज्ञात चोरों पर प्राथमिकी दर्ज कर थानाध्यक्ष अमृतेश कुमार मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं. सूचना मिलने पर पुलिस चोरों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. चोरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा''.- थानाध्यक्ष

''आंगन द्वारा चोर घर में घुस गए और सभी घर वालों के कमरे को बाहर से लॉक कर दिया और सभी सामान लेकर चले गए. नानी के पटना के कैंसर हॉस्पिटल पटना में कैंसर के ऑपरेशन के लिए रखें लगभग सवा दो लाख रुपये नगद और अन्य जगहों से आए रिश्तेदारों के तीन मोबाइल नगदी, आभूषण समेत अन्य सामान भी चोरी कर फरार हो गए''. - परिजन

ग्रामीणों में दिखा आक्रोश
बता दें कि 3 माह पहले भी विजय साह के घर में चोरों द्वारा चोरी की कोशिश की गई थी, लेकिन परिजनों द्वारा शोरगुल करने पर उस वक्त चोर फरार हो गए थे. सबसे बड़ी बात यह है कि पुलिस सुबह के 4:00 बजे तक उस क्षेत्र में गस्ती करती रही और उस दौरान आसानी से घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. गड़खा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details