बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉक डाउन: छपरा में नहीं है खाद्य समाग्री की कोई कमी, प्रतिदिन पहुंच रहे दर्जनों ट्रक - लॉक डाउन

छ्परा में खाद्य पदार्थों और सब्जी की कोई भी कमी नहीं है. छ्परा के बाजार समिति परिसर मे आलू, प्याज, हरी सब्जी, केला और चावल के दर्जनों ट्रक प्रतिदिन पहुंच रहे हैं.

छपरा
छपरा

By

Published : Mar 29, 2020, 3:22 PM IST

छ्परा: करोना वायरस को लेकर पूरे देश में 21 दिनों तक लॉक डाउन किया गया है. इसको लेकर जिले में कालाबजारी की आशंका बढ़ गई है. लोग बड़ी मात्रा मे राशन, सब्जी और गैस सिलेंडर को एकत्र करना शुरू कर दिया था. साथ ही दुकानों में दाम बढ़ा कर सामानों को बेचा जा रहा था. इसकी सूचना मीडिया ने प्रशासन को दी. इसके बाद प्रशासन एक्शन में दिख रहा है.


जिला प्रशासन ने त्वरित कारवाई करते हुए बाजार में कालाबजारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी. कई दुकानदारों पर कारवाई करते हुए उनकी दुकानों को सीज कर दिया. साथ ही उन पर जुर्माना भी लगाया गया. इस संबंध में प्रशासन के अधिकारी ने बताया कि सब्जी और खाद्य पदार्थ प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है. किसी को घबराने की कोई जरुरत नहीं है.


खाद्य पदार्थों की नहीं है कोई कमी
छ्परा में खाद्य पदार्थों और सब्जी की कोई भी कमी नहीं है. छ्परा के बाजार समिति परिसर मे आलू, प्याज, हरी सब्जी, केला और चावल के दर्जनों ट्रक प्रतिदिन पहुंच रहे हैं. वहीं, चैत्र छठ के अवसर पर यहां केला सहित अन्य फल बड़ी मात्रा में उपलब्ध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details