सारण:जिला आपूर्ति कार्यालय में चोरी हो गई है. चोरों ने दो कंप्यूटर, दो लैपटॉप, एक हार्ड डिस्क, प्रिंटर और पेनड्राइव के साथ स्कैनर की चोर कर ली. साथ ही चोरों ने कार्यालय के कई अलमारियों का दरवाजा तोड़कर उसमें रखे डॉक्यूमेंटों को अस्त-व्यस्त कर दिया.
सारण: DM और SP ऑफिस से घिरे जिला आपूर्ति कार्यालय में चोरी, पुलिस की चौकसी पर उठ रहा सवाल - सारण जिला आपूर्ती कार्यालय में चोरी
जिला आपूर्ति कार्यालय से चोरों ने दो कंप्यूटर, दो लैपटॉप, एक हार्ड डिस्क, प्रिंटर और पेनड्राइव के साथ स्कैनर की चोर कर ली है. ऑफिस के रोशनदान के जरिए चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
चोरी की इस घटना की जानकारी कर्मचारियों को तब पता चला जब वो कार्यालय का ताला खोले. चोरों ने बड़े इत्मीनान से रोशनदान के जरिए बांस के सहारे उतरकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. बता दें कि इस कार्यालय के एक तरफ एसपी ऑफिस है तो दूसरी तरफ डीएम ऑफिस साथ ही अगल-बगल भी कई सरकारी कार्यालय हैं. इतनी सुरक्षित जगह पर चोरी की घटना होना पुलिस की चौकसी पर सवाल उठता है.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
इस घटना की सूचना पाकर सदर एसडीएम जांच के लिए जिला पूर्ति कार्यालय पहुंचे. लेकिन उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. वहीं, कार्यालय का कोई भी कर्मचारी कुछ भी बोलने से बच रहा है. हालांकि इस घटना के बाद कर्मचारियों ने नगर थाना में चोरी की घटना की सूचना दर्ज करवाई है. पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है.