सारण:मांझी चट्टी स्थित ओम प्रकाश प्रसाद की प्रसिद्ध मिठाई दुकान का ताला काट कर अज्ञात चोरों ने हजारों रुपये की मिष्ठान्न सामग्री और दो डिजिटल तराजू चुरा ली. पिछले एक सप्ताह में मांझी चट्टी पर घटी चोरीकी यह तीसरी घटना है.
दो डिजिटल मशीन की चोरी
मिठाई दुकानदार ने बताया कि उसके दुकान में लगे दोनो दरवाजों का ताला काटकर चोरों ने मिठाई, घी, पनीर, दो डिजिटल मशीन और 6 पैकेट चीनी आदि चुरा ले गए. उसने बताया कि उसके दुकान में अलग-अगल वर्षों में हुई चोरी की यह पांचवी घटना है. वहीं चार दिनों पूर्व मांझी चट्टी स्थित मुंशी जी की प्रसिद्ध किराना दुकान का ताला काटकर चोरों ने हजारों रुपये की कीमती खाद्य सामग्री और नगद आदि चुरा लिया था.