बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CCTV कैमरे पर प्लास्टिक लगाकर दवा दुकान में चोरी, लाखों की नकदी लेकर चोर फरार - कैमरे पर प्लास्टिक लगाकर दवा दुकान में चोरी

अज्ञात चोरों ने सारण में दवा दुकान में चोरी (Theft in drug shop in Saran) कर लाखों रूपए उड़ा लिए. चोरों ने दुकान का ताला काट कर इस घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि दुकान से लगभग दो लाख रूपए की चोरी हुई है. पढ़ें पूरी खबर.....

दवा दुकान से लाखों रुपए नकदी की चोरी
दवा दुकान से लाखों रुपए नकदी की चोरी

By

Published : Sep 19, 2022, 9:05 PM IST

सारण:बिहार के सारण जिले में एक चोर ने सीसीटीवी कैमरे को प्लास्टिक (putting plastic on CCTV camera in Saran) से ढंककर लाखों रुपए की चोरी कर ली. मामला सारण जिले के मशरक थाना परिसर से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित सरकारी अस्पताल के मुख्य गेट का है. पीड़ित अरूण कुमार के मुताबिक रविवार की देर रात दुकान बंद कर वह घर चला गया था जिसके बाद सोमवार को आस पास के लोगों के द्वारा उन्हें चोरी की सूचना मिली. मामले की सूचना थाना पुलिस को दे दी गई.

ये भी पढ़ें-रोहतास: करगहर में दो स्वर्ण दुकानों के शटर तोड़कर लाखों के आभूषण की चोरी

ताला काट कर चोर उड़ा ले गए लाखों रुपए:जानकारी के मुताबिक अरुण कुमार के भाई दीपक कुमार की सरकारी अस्पताल के मुख्य गेट पर किशोर मेडिकल के नाम से दवा दुकान थीं. जहां अज्ञात चोरों ने दवा दुकान का ताला काट कर लाखों रुपए (Thief absconding with lakhs of cash in saran) के नगदी की चोरी कर लीं. घटना की जानकारी सोमवार को मिलीं.

दवाई ओर मिठाई दुकान की थी कमाई:पीड़ित दुकानदार ने बताया कि दवा दुकान के सामने ही उनकी न्यू किशोर मिष्ठान भंडार की भी प्रतिष्ठान है. चोरी की गयी नगदी दोनों दुकानों की बिक्री का है. दुकानदार के मुताबिक दवा दुकान और मिठाई दुकान की बिक्री का नगदी लगभग-लगभग दो लाख रुपए था. जिसे अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया.

ये भी पढ़ें-पटनाः थाना के सामने दुकान में चोरी, नगदी समेत कीमती सामान गायब

ABOUT THE AUTHOR

...view details