सारण:जिले के तरैया थाना क्षेत्र के शाहनेवाजपुर गांव में मंगलवार की रात एक बंद घर से बक्सा तोड़कर गहने और नगदी चोरी कर लेने का मामला सामने आया है. इस सम्बंध में उक्त गृहस्वामी अनूप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रात में सभी लोग खाना खाकर सोने चले गए. इसी दौरान उनके बंद पड़े पुराने घर में रखे हुए बक्से को तोड़कर अज्ञात चोरों ने गहने और नगदी की चोरी कर ली.
सारण में बंद घर से गहने और नगदी की चोरी, शिकायत दर्ज - सारण लेटेस्ट न्यूज
सारण में चोरी की घटनायें थमने का नाम नहीं रही है. ऐसे में तरैया थाना क्षेत्र के शाहनेवाजपुर गांव में अज्ञात चोरों ने बंद घर में घुसकर बक्से का ताला तोड़कर गहने और नगदी की चोरी कर ली.
सारण
घर में घुसकर की गई चोरी
घटना की जानकारी सुबह में हुई, जब पीड़ित की मां घर की साफ-सफाई करने गई. दरवाजा खोला तो अंदर का दृश्य देखकर अचंभित रह गई. चोर बक्से का ताला को तोड़कर उसमें रखें मोबाइल, हजारों रुपये मूल्य के गहने और कपड़े समेत पांच हजार रुपये चुरा ले गए. गृहस्वामी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तरैया थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस की ओर से शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है.
पूरा मामला
- बंद घर से बक्से का ताला तोड़कर गहने और नगदी की हुई चोरी
- तरैया थाना क्षेत्र के शाहनेवाजपुर गांव की घटना
- अज्ञात चोरों के खिलाफ तरैया थाने में लिखित शिकायत दर्ज
- शिकायत के आधार पर छानबीन में जुटी पुलिस