बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा जंक्शन और कचहरी के जवानों के लिए जल्द बनेगा बैरक और थाना, योजना को मिली मंजूरी - saran news

रेल पुलिस को बड़ी राहत मिलने वाली है. दरअसल छपरा जंक्शन और छपरा कचहरी के राजकीय रेल पुलिस जवानों के लिए नया थाना और बैरक बनाने की योजना को मंजूरी मिल चुकी है. आगे पढ़ें पूरी खबर..

saran railway police news
saran railway police news

By

Published : Sep 20, 2021, 8:00 PM IST

सारण:छपरा जंक्शन (Chhapra Junction) और छपरा कचहरी (Chhapra Kacheri) के राजकीय रेल पुलिस जवानों के लिए जल्द ही नया थाना और नया बैरक बनाया जाएगा. इस आशय की जानकारी मुजफ्फरपुर रेल एसपी अशोक कुमार (Muzaffarpur Rail SP Ashok Kumar) ने दी. उन्होंने कहा कि छपरा जंक्शन पर नया रेल थाना और बैरक अगले वित्तीय वर्ष में तैयार हो जाएगा.

यह भी पढ़ें-पटना में रेलवे की तमाम कोशिशों के बावजूद टिकट दलाल हावी

सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुजफ्फरपुर रेल एसपी अशोक कुमार ने कहा कि राजकीय रेल पुलिस के जवानों की समस्या से हम भली भांति अवगत हैं. उनको रहने को लेकर काफी परेशानी उठानी पड़ती है. इस समस्या का जल्द समाधान हो जाएगा.

देखें वीडियो

"जवानों को रहने में काफी समस्या होती है. इस समस्या को दूर करने के लिए हम पूरी तरह से तत्पर हैं, ताकि जवानों को ड्यूटी के बाद आराम करने का पूरा मौका मिल सके. छपरा जंक्शन स्थित नया रेल थाना और बैरक अगले वित्तीय वर्ष में तैयार हो जाएगा."- अशोक कुमार, रेल एसपी, मुजफ्फरपुर

बता दें कि सभी स्टेशनों के थाना भवन पुराने होने के साथ साथ जर्जर अवस्था में हैं. सिवान, छपरा जंक्शन, थावे, सोनपुर, हाजीपुर में भी नये थाना भवन बनाये जा रहे हैं. छपरा कचहरी स्टेशन के लिए नए थाना भवन का अप्रूवल मिल चुका है और जल्द ही काम शुरू होगा.

वहीं कई जगह पर काम शुरू हो चुका है. कई जगह पर काम समाप्ति की ओर है. दावा किया जा रहा है कि जल्द से जल्द नए थाने भवन बनकर तैयार हो जाएंगे और जल्द ही इस पर भी काम शुरू होगा. सोमवार को अपने दौरे के दौरान रेल एसपी ने छपरा कचहरी, राजकीय रेल पुलिस पोस्ट और छपरा जंक्शन के रेल थाने का निरीक्षण किया. अपने निरीक्षण के दौरान रेल एसपी ने यह सारी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वे अपने नियमित दौरे पर चेकिंग करने आए हैं और यहां का काम संतोषप्रद है.

इसके साथ ही सोनपुर मेले के आयोजन को लेकर रेल एसपी ने कहा कि हमारी तो जिम्मेदारी बनती है चाहे मेले का आयोजन हो, चाहे नहीं लेकिन गंगा स्नान के दौरान आने वाले लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है. इसके लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं. रेल आरक्षी अधीक्षक ने कहा कि विगत 2 साल से कोविड काल के कारण मेले का आयोजन नहीं हुआ है, लेकिन गंगा स्नान के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के लिए राजकीय रेल पुलिस पूरी तरह से तैयार है.

यह भी पढ़ें-लूटेरे होने की सूचना मिलने पर विदिशा में रोका गया छपरा-मुंबई एक्सप्रेस, सर्चिंग के बाद किया गया रवाना

यह भी पढ़ें-विश्व महिला दिवस: छपरा जंक्शन पर महिलाओं ने किया ट्रेन का संचालन, पेश की मिसाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details