बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में दसवीं कक्षा के छात्र की चाकू गोद कर हत्या, आक्रोशितों ने किया सड़क जाम - class tenth student murdered in Chhapra

छपरा में छात्रों के एक गुट ने दसवीं कक्षा (student murdered in Chhapra) के एक छात्र की चाकू गोद कर हत्या कर दी. मामला जलालपुर थाना क्षेत्र स्थित उच्च विद्यालय का है. छात्र की हत्या के बाद से ही आरोपी फरार है. पुलिस मामले की छानबीन में जूट गई है.

छपरा में छात्र की हत्या
छपरा में छात्र की हत्या

By

Published : Sep 21, 2022, 6:49 PM IST

छपरा:बिहार के छपरा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां दसवीं कक्षा के एक छात्र को अपराधियों ने चाकू गोद कर हत्या (murder in Chhapra) कर दी. मामला जलालपुर थाना क्षेत्र स्थित उच्च विद्यालय का है. मृत छात्र जलालपुर थाना क्षेत्र के भटकेसरी गांव निवासी टुनटुन तिवारी का पुत्र आदित्य कुमार बताया जाता है.

ये भी पढ़ें-ससुराल से दहेज में मांगी भैंस.. नहीं मिली तो विवाहिता की चाकू गोदकर की हत्या

चाकू गोद कर की गई हत्या:जानकारी के मुताबिक छात्रों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. जिसके बाद दोपहर में लंच के समय दूसरे गुट के छात्रो ने आदित्य को स्कूल के प्रांगण में ही दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और बाद में चाकू गोद दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी छात्रों का गुट भागने में सफल रहा.

दसवीं का छात्र था मृतक:जलालपुर उच्च विद्यालय में जिस छात्र की चाकू गोद कर हत्या कर दी गई. वो महज दसवीं कक्षा का छात्र था. परिजनो के मुताबिक आज वह विद्यालय गया था. जहां उनके साथ ये वारदात हुई.

स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम:घटना के बाद से ही स्थानीय लोगों में आक्रोश है. आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने जलालपुर स्थित चौक को जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची जलालपुर थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-17 वर्षीय युवक की चाकू गोद कर हत्या, परिजनों को लड़की ने फोन कर कहा- अनुप को बचा लीजिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details