बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी ने मांगे तेजप्रताप के ससुर चंद्रिका राय के लिए वोट, राजद को जिताने की अपील - तेजस्वी

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सारण में महागठबंधन के राजद प्रत्याशी और तेज प्रताप के ससुर चन्द्रिका राय के पक्ष में लोगों से वोट मांगे.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

By

Published : May 2, 2019, 5:28 AM IST

सारण: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सारण में महागठबंधन के राजद प्रत्याशी और तेज प्रताप के ससुर चन्द्रिका राय के पक्ष में लोगों से वोट मांगे. इस दौरान तेजस्वी यादव ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव को साजिश के तहत फंसा कर जेल भेज दिया गया. इसके लिए जनता भाजपा को कभी माफ नहीं करेगी

तेजस्वी का मोदी पर हमला

तेजस्वी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि सीबीआई-ईडी के जरिए उनके परिवार पर छापेमारी करवाई गई. उन्होंने दावा किया कि भाजपा के इशारे पर उन्हें अपने बीमार पिता से मिलने से रोक लगा दिया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुज्जफरपुर रैली का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम को देश में किए विकास पर चर्चा करनी चाहिए, लेकिन पीएम पूरे भाषण में लालू प्रसाद और राबड़ी देवी को ही कोसते रहे.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

तेजस्वी का नीतीश पर हमला

तेजस्वी ने देश में रोजगार, आरक्षण और संविधान बचाने के लिए भाजपा को देश से भगाने का अपील की. वहीं सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि पलटू चाचा ने पीठ में तीर घोप कर बिहार में लोकतंत्र की हत्या की है. जिसका जनता जवाब देगी.

कौन हैं चंद्रिका राय?

बिहार के सारण लोकसभा सीट से इस बार लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय आरजेडी के टिकट से ताल ठोक रहे हैं. वो सारण की परसा विधानसभा सीट से 6 बार विधायक रह चुके हैं और बिहार में महागठबंधन की सरकार में मंत्री रहे हैं. इससे पहले भी वो बिहार सरकार में मंत्री रह चुके हैं. चंद्रिका राय एक बार आरजेडी से अलग होकर निर्दलीय भी चुनाव जीत चुके हैं. हालांकि लोकसभा के उम्मीदवार पहली बार बने हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details