सारण: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सारण में महागठबंधन के राजद प्रत्याशी और तेज प्रताप के ससुर चन्द्रिका राय के पक्ष में लोगों से वोट मांगे. इस दौरान तेजस्वी यादव ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव को साजिश के तहत फंसा कर जेल भेज दिया गया. इसके लिए जनता भाजपा को कभी माफ नहीं करेगी
तेजस्वी का मोदी पर हमला
तेजस्वी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि सीबीआई-ईडी के जरिए उनके परिवार पर छापेमारी करवाई गई. उन्होंने दावा किया कि भाजपा के इशारे पर उन्हें अपने बीमार पिता से मिलने से रोक लगा दिया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुज्जफरपुर रैली का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम को देश में किए विकास पर चर्चा करनी चाहिए, लेकिन पीएम पूरे भाषण में लालू प्रसाद और राबड़ी देवी को ही कोसते रहे.