छपरा (जलालपुर):इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजररूपेश सिंह के परिजनों से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुलाकात की. उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी. साथ ही इस हत्याकांड को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा. नीतीश कुमार की सरकार पर तेजस्वी यादव ने कई गंभीर आरोप लगाए.
रूपेश सिंहकी हत्या के मामले में राज्य सरकार अपना पल्ला झाड़ रही है. बिहार में राज्य सरकार हत्या, अपहरण और लूट की घटनाओं पर रोक लगाने में पूरी तरह विफल है. आपराधिक घटनाओं में बिहार का दूसरा या तीसरा स्थान है. यह मैं नहीं बल्कि एनआरबी की रिपोर्ट कह रही है.- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
रूपेश सिंह के परिजनों से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुलाकात की 'रूपेश की हत्या से हूं दुखी'
इसके अलावा तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं खुद रूपेश सिंह की हत्या से काफी दुखी हूं. रूपेश मेरे मित्र थे. उनकी व्यवहार कुशलता और व्यक्तिगत संपर्क से मैं बहुत प्रभावित था. वो मेरे आवास पर मिलने बराबर आते थे.
तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष ये भी पढ़ें:- रूपेश के पिता से मिलकर भावुक हुए तेजस्वी, कहा- न्याय दिलाने के लिए हर मोर्चे पर लड़ेंगे लड़ाई
विधानसभा में मामले को उठाने का आश्वासन
इस मौके पर तेजस्वी यादव को रूपेश के परिजनों ने कहा कि नेता सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं. एनडीए के नेताओं ने कुछ नहीं किया है. सिर्फ दुखी होने का दिखावा कर रहे हैं. इस पर तेजस्वी यादव ने मृतक रूपेश की पत्नी को नौकरी दिलवाने और उसके बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया. साथ ही तेजस्वी यादव ने रूपेश के परिजनों से कहा कि आप चिंता मत कीजिए हत्यारों की गिरफ्तारी और कार्रवाई के लिए हम विधानसभा में मामले को उठाएंगे.