छपरा:बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव गुरुवार को सोनपुर में बाढ़ पीड़ितों का जायजा लेने पहुंचे. यहां उन्होंने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. तेजप्रताप यादव ने कहा कि एक तरफ जहां बाढ़ के कारण लोगों का घर तबाह हो चुका है. वहीं बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के बजाय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नींद की गोली खाकर सो गए हैं.
नाव से पहुंचे तेज प्रताप
तेज प्रताप ने कहा कि इस सरकार को बाढ़ पीड़ितों के साथ नाइंसाफी करना अगले चुनाव में महंगा पड़ेगा. बाढ़ पीड़ितों का जायजा लेने आए तेज प्रताप यादव ने नाव पर सवार होकर सोनपुर के भिंडी टोला इलाके का दौरा किया. जहां बाढ़ के कारण हजारों घर जलमग्न हो गए हैं.
लोगों को खाना खिलाते तेज प्रताप राहत सामग्री का वितरण
इस दौरान तेज प्रताप ने बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री बांटा. इस मौके पर तेज प्रताप ने लालू रसोई का भी शुभारंभ करवाया. उन्होंने कहा कि जब तक बाढ़ की स्थिति बनी रहेगी, तब तक लालू रसोई जारी रहेगा. ताकि लोगों को खाने-पीने की दिक्कत ना हो.
मदद पहुंचाने की अपील
तेज प्रताप ने विपक्ष दल होने का हवाला देते हुए नीतीश सरकार से बाढ़ पीड़ितों को हर संभव मदद पहुंचाने की अपील की. बता दें गंगा नदी में आई बाढ़ के कारण सोनपुर के कई इलाके बाढ़ की चपेट में है. लेकिन सरकार और प्रशासन की ओर से अभी तक कुछ नहीं किया गया है. जिसकी वजह से इस इलाके की स्थिति बद से बदतर हो गई है.