छपरा:बिहार के छपरा में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime in Saran) हैं. ताजा घटना में बुधवार को देर शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घोष कॉलोनी में अपराधियों ने एक किशोर को गोली मार दी. घयाल को छपरा सदर अस्पताल (Chapra Sadar Hospital) पहुंचाया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक किशोर का नाम अंशु राज है. उसके पिता का नाम वरुण प्रियदर्शी है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. निर्दोष किशोर की हत्या के बाद स्थानीय लोग काफी आक्रोशित है, घटना को लेकर लोगों में जबकदस्त नाराजगी है.
ये भी पढ़ें-घर से 30 रुपये लेकर मेला देखने निकला आकाश, धारदार हथियार से की गई हत्या
खेलने को दौरान किशोर को अपराधियों ने मारी गोली:मिली जानकारी के अनुसार,उक्त किशोर शाम को अपने घर के बगल में खेलने गया था. इसी दौरान अपराधियों ने उसे गोली मार दी. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. गौरतलब है कि सारण में इन दिनों गिरती हुई, विधि व्यवस्था के खिलाफ लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. बेखौफ अपराधी लगातार, आपराधिक घटना को अंजाम दे रहे हैं.