बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नाबालिग प्रेमिका का आरोप, बाप ने दी प्रेमी को मरवाने की धमकी - नाबालिग ने पिता पर लगाया आरोप

छपरा जिले में अपने प्रेमी के साथ भाग रही एक किशोरी को उसके पिता और भाई ने पकड़ लिया. जिसके बाद उस पर दवाब बनाते हुए उसके प्रेमी को जान से मारने की धमकी भी देने लगे. देखें वीडियो.

tyj
utji

By

Published : Jul 16, 2021, 2:37 PM IST

छपरा:बिहार के छपरा (Chapra) जिले से एकप्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है. यहां दो प्रेमी जोड़े भागकर शादी करने की फिराक में थे, लेकिन भाग रही एक किशोरी के पिता ने चारों को पकड़ लिया. इसके बाद किशोरी के प्रेमी से सारा सामान छिनते हुए पुलिस के सामने बयान देने का दबाव बनाने लगे.

इसे भी पढ़ें:बहन का प्रेम-प्रसंग जानकर गुस्से में उबल गया भाई, प्रेमी पर फेंका खौलता पानी फिर गला दबाकर की हत्या

किशोरी के पिता और भाई ने उसके प्रेमी को पकड़ लिया. इसके साथ ही प्रेमी से उसका मोबाइल और गाड़ी समेत सारा सामान छीन कर अपनी बेटी पर बयान देने का दबाव बनाने लगे. पिता ने अपनी बेटी से कहा कि मैं जैसा कह रहा हूं, यदि तुम वैसा बयान नहीं दोगी तो उस लड़के को मार दूंगा. इस बात की जानकारी किशोरी ने पुलिस को दी. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस मामले को लेकर किशोरी के पिता ने विरोधी पक्ष पर अपहरण का केस दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ें:Madhubani News: तालाब से प्रेमी जोड़े का शव मिलने से मचा हड़कंप

'मैं और मेरी सहेली लड़के से बात कर रहे थे. मेरी सहेली सचिन से बात कर रही थी और मैं मिंटू से बात कर रही थी. हम चारों साथ कहीं जाकर शादी करके रहने वाले थे. जिसके बाद पापा और भैया हम चारों को पकड़कर मारने लगे. साथ ही लड़कों की गाड़ी छीन ली. पापा ने मुझे सिखाया है कि अगर तुम मेरे कहे अनुसार बयान नहीं दोगी तो दोनों लड़कों को मरवा देंगे.'-किशोरी

'घटना की जांच का जिम्मा सोनपुर के एसडीपीओ अंजनी कुमार सिंह को दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. सारण प्रक्षेत्र के डीआईजी मनु महाराज ने थाना प्रभारी अवतार नगर अरविंद कुमार को इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.'-संतोष कुमार, पुलिस अधीक्षक

नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details