छपराः बिहार में साढ़े चार लाख नियोजित शिक्षकों के समान कार्य समान वेतन की लड़ाई पर फैसले को न्यायालय ने सुरक्षित रख दिया है. कई महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक फैसला लंबित है. इसको लेकर अब शिक्षकों के सब्र का बांध टूटता नजर आ रहा है. परिवर्तनकारी शिक्षक संघ द्वारा सारण के शिक्षक इन सभी के लिए महामहिम राष्ट्रपति से मिलने को तैयार है.
2 मार्च को शिक्षक अधिकार मार्च
शिक्षक संघ द्वारा आगामी 2 मार्च को शिक्षक अधिकार मार्च का आयोजन किया जाएगा. इस मार्च में जिले के 10 हजार से अधिक शिक्षक भाग लेंगे. पूरे सारण जिले में पिछले महीने में समस्या संग्रह का कार्य किया गया था. यहां, जिले में शिक्षकों की समस्याओं की एक लिस्ट बनाई गई है. परिवर्तनकारी शिक्षक संघ शिक्षकों के हक के लिये हमेशा प्रतिबद्ध है.
शिक्षक राष्ट्रपति से लगाएंगे गुहार
संघ के अध्य्क्ष समरेन्द्र बहादुर ने कहा कि शिक्षकों के स्नातक ग्रेड के साथ महिला कर्मचारियों के 180 दिन का मातृत्व अवकाश देने की घोषणा सहित कई मांगे लंबित हैं. इस प्रकरण को लेकर शिक्षक अब राष्ट्रपति से गुहार लगाने जा रहे हैं.