बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में अनियंत्रित ट्रक ने शिक्षिका को रौंदा, चालक पुलिस की गिरफ्त से हुआ फरार - छपरा में सड़क दुर्घटना

छपरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाजार समिति चौक पर (Road Accident In Saran) सड़क हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि अनियंत्रित ट्रक ने शिक्षिका को रौंद डाला. जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर..

Teacher died in road accident
Teacher died in road accident

By

Published : Apr 16, 2022, 7:21 PM IST

सारण (छपरा):बिहार की सड़कों पर वाहनों की अनियंत्रित रफ्तार (Accident In Bihar) से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. ताजा मामला जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत बाजार समिति चौक के पास की है. यहां बस पकड़ने जा रही शिक्षिका को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद डाला. जिसमें उसकी मौके पर ही मौत (Teacher Died In Road Accident) हो गई. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुटने लगी. लोगों ने ट्रक चालक को मौके से पकड़ लिया और इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी.

यह भी पढ़ें -पूर्णिया में जर्जर सड़क के कारण चालक के ऊपर पलटा टैक्टर, मौके पर हुई मौत

अनियंत्रित ट्रक ने शिक्षिका को रौंदा: मृतका की पहचान सारण के इसुआपुर थाना क्षेत्र के अचितपुर गांव निवासी संतोष कुमार सिंह की 45 वर्षीय पत्नी आभा कुमारी के रूप में की गई है. जो पेशे से शिक्षिका थी और थाना क्षेत्र के ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय भगवानपुर में पदस्थापित थी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शनिवार को आभा कुमारी छपरा के उमानगर मुहल्ले में अपने नवनिर्मित मकान से बस पकड़ने के लिए छपरा बाजार समिति चौक से साढ़ा ढाला जा रही थी. इसी क्रम में बाजार समिति कृषि गोदाम से अनाज लदे ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी शिक्षिका को रौंद दिया.

पुलिस की गिरफ्त से चालक फरार: इस घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर भागने लगा. लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया गया और इस घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया. हालांकि भीड़ का फायदा उठाकर चालक भागने में कामयाब रहा. जबकि अनाज लदे ट्रक को मुफ्फसिल थाना पुलिस ने जब्त कर लिया.

इधर, घटना की सूचना मिलते ही शिक्षिका के परिजन जब तक घटना स्थल पहुंचे और शिक्षिका को अस्पताल ले गए. जहां मौजूद चिकित्सक पंकज कुमार ने मृत घोषित कर दिया. वहीं सदर अस्पताल में पहुंची मुफ्फसिल पुलिस और भगवान बाजार पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतका को दो संतान है. जिन एक 17 वर्ष का पुत्र और 12 वर्ष की पुत्री है.

यह भी पढ़ें -बहन को खुद की शादी का निमंत्रण देने जा रहा था युवक, रास्ते में ट्रक की चपेट में आने से हो गई मौत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details