बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नकली नोट से सब्जी खरीद रहे थे मास्टर साहब, दुकानदारों ने ली तलाशी तो निकला बंडल - छपरा में नकली नोट

तरैया के पचरौर बाजार में एक शिक्षक जाली नोटों के बंडल के साथ पकड़ा गया. दुकानदारों ने शक के आधार पर रोक कर तलाशी ली तो नकली नोटों का बंडल उनके पास से मिला. दुकानदारों ने उसे पुलिस को सौंप दिया.

छपरा
छपरा

By

Published : Sep 12, 2021, 10:39 PM IST

छपराः सारण (Saran) जिले के तरैया थाना क्षेत्र के पचरौर बाजार स्थित सब्जी मंडी में एक सरकारी शिक्षक को जाली नोटों के बंडल के साथ गिरफ्तार किया गया. वे रविवार को नकली नोट (Fake Notes) से सब्जी की खरीदारी कर रहे थे. दुकानदारों ने संदेह के आधार पर उन्हें पकड़ लिया. जब दुकानदारों ने तलाशी ली तो उसके पास से रुपयों का बंडल मिला. स्थानीय लोगों ने तरैया थाना को सूचना दी.

यह भी पढ़ें- सिवान में दनादन छापे जा रहे थे 500-500 के नकली नोट, पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार

सूचना पाकर मौके पर तरैया पुलिस पहुंची. ग्रामीणों ने शिक्षक को जाली नोट के बंडल के साथ पुलिस को सौंप दिया. गिरफ्तार शिक्षक नारायणपुर गांव का रहने वाले हैं. वे चंचलिया स्थित सरकारी विद्यालय में कार्यरत हैं.

सब्जी मंडी में विक्रेता छोटू शाह ने बताया कि उसके दुकान से आरोपी शिक्षक ने 60 तथा धनंजय कुमार की दुकान से 100 रुपए की खरीदारी की. 100 का नोट दिया. जब उन लोगों को संदेह हुआ तो वे लोग 100 के नोट को पानी में भिगोकर देखा तो वह नकली नोट था.

जिसके बाद दुकानदारों ने शिक्षक को पकड़ लिया और नकली नोट के बारे में पूछताछ करने लगे. शिक्षक का स्पष्ट जवाब नहीं मिलने पर उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से नकली नोटों का बंडल मिला.

उसके बाद ग्रामीणों ने हल्ला मचाया और पुलिस को सूचना देकर उक्त शिक्षक को पुलिस के हवाले कर दिया. स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि पूर्व में भी अब शिक्षक नकली नोटों से उनके यहां सब्जी तथा अन्य दुकानदारों से खरीदारी कर चुका है. इस संबंध में तरैया थाना अध्यक्ष राजीव रंजन कुमार सिंह ने बताया कि नकली नोट के साथ गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है. अभी तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है.

यह भी पढ़ें- Buxar Crime News: नकली नोट छापने के कारोबार का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details