छ्परा: जिले में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओ को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इस समय जरूरत है कि उनके कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनावों के लिये तैयार रहे. तारिक अनवर ने कहा कि वो विधानसभा तैयारियों के मद्देनजर पूरे बिहार की यात्रा पर हैं. इसके चलते वो छपरा पहुंचे हैं. उन्होंने अब तक 13 जिलों की यात्रा पूरी कर ली है और कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए जगाने का काम किया है.
सोमवार को छ्परा में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये तारिक अनवर ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हम सभी बिहार के दौरे पर हैं. हम लगातार यह प्रयास कर रहे है कि हमारे पुराने कार्यकर्ता एक बार फिर पूरे दमखम से विधानसभा के चुनावों मे अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराए. बिहार में कांग्रेस को एक बार फिर मजबूत स्थिति में लेकर आए.